Spread the love

आष्टा । इंदौर भोपाल हाईवे पर स्तिथ ग्राम कोठरी जो इस पूरे हाईवे पर एक बड़ा एक्सीडेंट झोन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। जब से यह ग्राम हाईवे के क्षेत्र में आया यहा अभी तक कई छोटे बड़े एक्सीडेंट हो चुके है।

घटना के बाद दो चार दिन शासन प्रशासन कुम्भकर्णी नींद से जागता है,कागजी घोड़े दौड़ाता है और फिर रात गई बात गई वाली कहावत की तरह सौ जाता है।

कल यमदूत की तरह आये एक ट्रक के चालक ने ग्राम के दो नव युवको जिनके नाम विनय एवं अजय थे दोनो रिश्ते में चचेरे भाई थे के प्राण ले लिये। कल जो घटना घटी उससे पूरा ग्राम शोक में है। घटना के बाद एक बार फिर प्रशासन शासन जागा है।

घटना के बाद घटना स्थल पर पहुचे तहसीलदार पंकज पवैया ने रोड के पास बने सर्विस रोड पर अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें नोटिश जारी करने उसके बाद हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

घटना के बाद नप के अमले ने रोड के इस छोर से उस छोर तक दोनों ओर जांच की ओर 48 अतिक्रमण चिन्हित किये। सभी को नप कोठरी के सीएमओ श्री नरेंद्र जाटव ने सभी चिन्हित 48 लोगो को नोटिश जारी कर 24 घण्टे में अतिक्रमण हटाने को कहा है। 30 दिसम्बर को नप कोठरी अतिक्रमण नही हटाने वालो के अतिक्रमण सख्ती से हटाने का अभियान शुरू करेगी।

कल एमपीआरडीसी के अधिकारियों के भी कोठरी आने की खबर है।
जो भी अधिकारी जिस विभाग के भी हो वे इस मार्ग पर घटने वाली घटनाओं को अति गम्भीरता से ले और कोई ऐसा सुधार करे कि इस तरह की घटना दुर्घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो ।

कोठरी में ही वीआईटी यूनिवर्सिटी भी है यह भी कई बड़ा बड़ा निर्माण कार्य हुआ है वरिष्ठ अधिकारी इस ओर भी जरा निगाहे घुमा दे कि यह जो निर्माण कार्य हुए है वे नियमानुसार हुए है,परमिशन ली गई है या नही,बिना परमिशन के निर्माण हुए है तो यह भी नियमानुसार कार्यवाही हो।

इनका कहना है..

तहसीलदार जी के निर्देश पर जांच कर रोड के दोनों ओर करीब 48 अतिक्रमण छोटे बड़े चिन्हित किये है,सभी को नोटिश जारी कर 24 घण्टे का समय हटाने को कहा है,30 दिसम्बर को सभी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू होगी-नरेन्द्र जाटव सीएमओ नप कोठरी

You missed

error: Content is protected !!