आष्टा। आष्टा में कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का बढ़ता संक्रमण नही थमने,कुछ प्रमुख एरियो में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लगातार मिलने के कारण आज आष्टा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 को हॉटस्पॉट घोषित कर प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग ने,लोकनिर्माण विभाग,नपा के सहयोग से वार्ड 15 एवं 16 के सुभाष नगर,शांतिनगर,चन्दन नगर,बजरंग कॉलोनी को सील करने की कार्यवाही की है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वार्ड 15 में अभी तक वार्ड 15 में करीब 40 से अधिक एवं वार्ड 16 में अभी तक करीब 90 कोरोना पॉजिटिव केश मिलने के कारण इन दोनों वार्डो के उक्त चिन्हित एरिये को सील किया गया है।
एसडीएम विजय कुमार मंडलोई ने बताया इन दोनों वार्डो में ज्यादा पॉजिटिव केश मिलने से हॉटस्पॉट घोषित किये है,अभी इन वार्डो के जिस क्षेत्र में ज्यादा केश मिले है उस क्षेत्र को बेरिकेट्स,जालियां लगा कर सील किया गया है।