सीहोर/आष्टा। लो आ गया नया आदेश अब अंगुली पकड़ कर पोचा पकड़ने का भुगतो खामियान।
सीहोर कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू में उड़ी धज्जियो को लिया संज्ञान में,कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जारी किये नये संशोधित आदेश। 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। पूर्व में जो छूट,आदेश दिये थे,उसमे बड़ा संशोधन किया है।
अब किराना की दुकान रोजाना 7 से 11 नही खुलेगी,अब किराना दुकान मात्र 24 ओर 28 अप्रैल को ही प्रातः 9 से 11 बजे तक ही खुलेगी। दूध डेरी सुबाह 6 से 7 शाम को 6 से 7 ही खुलेगी। शब्जी ठेले वाले शब्जी गली मोहल्लों,कॉलोनियों में बेच सकेंगे। और क्या क्या संशोधन हुआ खबर के साथ दिये आदेश में जरूर पढे।