सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाइडस लाईन एवं आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर थाना कोतवाली पुलिस ने 08, थाना मण्डी पुलिस ने 02, अहमदपुर पुलिस ने 02, श्यामपुर पुलिस ने 02, बिलकिसगंज पुलिस ने 02,
आष्टा पुलिस ने 12, जावर पुलिस ने 03, पार्वती पुलिस ने 06, सिद्धिकगंज पुलिस ने 03, नसरूल्लागंज पुलिस ने 03, बुदनी पुलिस ने 03, रेहटी पुलिस ने 01, गोपालपुर पुलिस ने 03 तथा शाहगंज पुलिस ने 01 कुल 50 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गई ।
“जिले में चार थानों की सीमा बल तैनात”
वर्तमान परिदृष्य में परिस्थितियां और भी गंभीर हैं और कोरोना के संक्रमण से बचाने व चेन तोड़ने के लिये कोरोना-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने जिले की सीमावर्ती थाना गोपालपुर, सिद्धिकगंज, शाहगंज, जावर की सीमा पर विशेष बल लगाया गया हैं ।
“अवैध शराब जप्त”
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से साढ़े 3 लीटर देशी शराब व 01 लीटर अंग्रेजी शराब सहित 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“सड़क हादसा”
थाना जावर अन्तर्गत चौपाटी चौराहा अलीपुर के पास बाइक क्रमांक एमपी-04-ईडब्ल्यू-8755 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पैदल जा रहे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया।