आष्टा। आज भरपूर वैक्सीन आष्टा पहुची है। स्वास्थ विभाग आष्टा ब्लॉक के सभी 20 टीकाकरण केंद्रों पर कल शनिवार 17 अप्रैल को सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का टीका लगाया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कल 17 अप्रैल शनिवार को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक आष्टा ब्लॉक के टीकाकरण केंद्र
सिविल अस्पताल आष्टा में 500,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर में 350,प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कोठरी में 120,मैना में 100 सिद्दीकगंज में 120, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खड़ी हाट में 110, मुगली में 80,खामखेड़ा बैजनाथ में 100,सेवदा में 100,हकीमाबाद में 100,भंवरा में 100,बागेर में 100,बेदाखेड़ी में 80,गवाखेड़ा में 80,बोरखेड़ा में 80,नोगांव में 80, कन्नोद मिर्जी में 80,खामखेड़ा जत्रा में 100,पगारिया हाट में 80, खजुरिया कासम में 80 लोगो को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
45 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी नागरिक अपना आधार कार्ड ले कर टीकाकरण केंद्रों पर पहुच कर कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्तिथ होवे। सभी लोग मास्क लगा कर पहुचे,दो गज की दूरी का भी पालन करे। स्वास्थ विभाग ने सभी नागरिको से टीकाकरण केंद्र पर पहुच कर टीका लगवाने की अपील की है।