सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 116 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 28,आष्टा क्षेत्र के 36,इछावर 25,बुधनी 23,नसरुल्लागंज 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आष्टा नगर,ग्रामीण क्षेत्र से जिन 36 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है वे बड़ा बाजार,बुधवारा,सिविल अस्पताल परिसर,शास्त्री कॉलोनी,सांई कालोनी, कसाईपुरा,चन्दन नगर,शांतिनगर,अरनिया, रसलपुरा,किलेरामा,कुरावर,रोलागांव,ढाकनी ग्राम के है। आष्टा ग्रामीण क्षेत्र में भी पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कोरोना बुलेटिन अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 593 हैं। आज 703 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 159, श्यामपुर से 104, विकासखंड नसरुल्लागंज से 81, आष्टा से 183 एवं बुदनी विकासखंड से 111 तथा इछावर से 65 सेंपल लिये गए हैं।