आष्टा। आष्टा कृषि उपज मंडी के व्यापारी संघ एवं फल एवं सब्जी व्यापारी संगठन ने कृषि उपज मंडी सचिव को पत्र लिख कर सूचना दी है की लगातार कोरोना 19 का संक्रमण बड़ रहा है,मंडी में रोजाना सैकड़ो किसान व अन्य सभी लोगो का आना जाना बना रहता है।
सभी बातों को एवं सभी के स्वास्थ की चिंता करते हुए व्यापारी संघ ने निर्णय लिया है की 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक व्यापारी नीलामी कार्य मे भाग नही लेंगे। इस निर्णय से मंडी क्षेत्र के किसान भाइयों को भी अवगत करा देवे। कृषि उपज मंडी समिति आष्टा ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के चलते नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए
अनाज व्यापारी संघ मंडी आष्टा एवं फल सब्जी व्यापारी संघ आष्टा द्वारा प्राप्त आवेदन अनुसार दिनांक 17.04.2021 दिन शनिवार से दिनांक 21.04.2021 दिन बुधवार तक मंडी का निलामी कार्यक्रम बंद रहेगा। समस्त कृषको को सूचित किया जाता है की वे अपनी कृषि उपज नीलामी हेतु आष्टा ना लाये।