सीहोर। सीहोर के सीएमएचओ श्री डॉ सुधीर डेहरिया की पूज्य माताश्री का दुखद निधन हो जाने से श्री डेहरिया अवकाश पर चले गये है।
श्री डेहरिया के अवकाश पर चले जाने के कारण कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने उनके स्थान पर जिला स्वास्थ अधिकारी-2 श्री डॉ प्रदीप मौजिस को सीएमएचओ पद का आस्थाई प्रभार सौपा है।