आष्टा। आज टीका उत्सव का अंतिम दिन है,आज अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश होने एवं सूत्रों से खबर है कि आज वैक्सीन भी उपलब्ध नही हुई है।
अवकाश एवं वैक्सीन उपलब्ध नही होने के कारण आज 14 अप्रेल को आष्टा अनुविभाग के 20 में से मात्र दो स्थानों पर जहा जितनी वैक्सीन उपलब्ध है उतने लोगो को लगाई जायेगी। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में करीब 60 डोस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरी में करीब 70 डोस उपलब्ध होने की खबर है।
बड़ा प्रश्न आखिर पीएम के निर्देश पर मप्र में मनाया जा रहा टीका उत्सव पर आज ग्रहण क्यो.? लगा। टीका उत्सव की जब योजना बनी जिसमे 11 से 14 अप्रैल तक कोविड का टीका लगाया जाना था,तो योजना बनाने में कहा भूल हो गई कि आज चौथे दिन टीका केंद्रों पर टीका उत्सव के चौथे दिन टीका उपलब्ध नही होने के कारण टीका नही लगेगा।
सूत्रों से खबर है की आष्टा अनुविभाग में ही नही आज जिले के कई टीका केंद्रों पर वैक्सीन नही आने के कारण टीका नही लगाया जा रहा है।