सीहोर। कोरोना संक्रमण को दृश्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण नवनात्रि पर्व के लिये सलकपुर देवी धाम आम लोगो के दर्शनार्थ बंद रहेगा। नवरात्रि में देवी माॅं की आराधना, पूजा-अर्चना एवं यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किये जायेंगे।
सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व पर देवी माॅ की होने वाली इस नियमित पूजा-अर्चना में आमजन शामिल नहीं हो सकेंगे। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से देवी माॅ की आराधना एवं पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की गई है।
श्री गुप्ता ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है। उन्होंने घर पर रहकर सभी धार्मिक अनुष्ठान संपादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान देने की अपील की है।