आष्टा। कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर का कहर जारी है,इस लहर की चपेट में जिले में कई प्रभावितों को चिरनिंद्रा में सुला दिया है। जिला लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए सरकार में 60 घण्टे का लॉक डाउन लगाया है। लॉक डाउन की आज पहली सुबाह ही गली,मोहल्लों,कॉलोनियों से अच्छी खबर नही आई।
लॉक डाउन के बाद भी इन क्षेत्रों में दुकानें खुली है,ग्राहकों की भीड़ की भी खबर है। जबकि सभी मुख्य बाजार बंद है। प्रशासन के लॉक डाउन को गली मोहल्ले,कालोनियों के दुकानदार ठेंगा दिखा कर मेहनत पर पानी फेर रहे है।
प्रशासन,पुलिस को अपने मोबाइल वाहन, चीता मोबाइल इन क्षेत्रों में भेजना चाहिये ताकि लॉक डाउन जिस उद्देश्य को लेकर लगाया है सभी के सहयोग से वो सफल हो।