आष्टा । पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी। इस दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते हालात की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की थी। चर्चा के दौरान उन्होंने मीटिंग में मौजूद सभी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि हम 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस से लेकर 14 अप्रैल बाबा साहब आंबेडकर के जन्मदिन तक पूरे देश में टीका उत्सव मना सकते हैं। पीएम ने इस टीका उत्सव के दौरान सभी लोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की बात कही। उन्होंने इस मामले में देश के युवाओं का भी आह्वान किया कि वो लोग भी आगे आएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मप्र सरकार ने प्रदेश में कल 11अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ विभाग आष्टा ब्लॉक के सभी 20 टीकाकरण केंद्रों पर कल रविवार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनायेगा। टीका उत्सव के दौरान सभी 20 केंद्रों पर रोजाना 2600 लोगो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 4 दिनों में 10 हजार 400 लोगो को टीका लगाने की व्यवस्था की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कल से 4 दिनों तक आष्टा ब्लॉक के सभी 20 टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल आष्टा में 500,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर में 300,प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कोठरी,मैना, सिद्दीकगंज में सौ सौ, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खड़ी हाट, मुगली,खामखेड़ा बैजनाथ,सेवदा,हकीमाबाद,भंवराबागेर,बेदाखेड़ी,गवाखेड़ा,बोरखेड़ा,नोगांव, कन्नोद मिर्जी,खामखेड़ा जत्रा,पगारिया हाट, खजुरिया कासम में सौ सौ लोगो को टीकाकरण करने का उत्सव में चारो दिन रोजाना उक्त लक्ष्य रखा गया है। बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने अपील की है की 45 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी नागरिक अपना आधार कार्ड ले कर टीकाकरण केंद्रों पर पहुच कर कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्तिथ होवे। सभी लोग मास्क लगा कर पहुचे,दो गज की दूरी का भी पालन करे। सभी नागरिको से टीका उत्सव में अपने अपने टीकाकरण केंद्र पर पहुच कर टीका लगवाने की अपील की है।