आष्टा। आज 09 अप्रैल शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आमजन को इसको लेकर जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान के दौरान शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान आष्टा पहुचे।
थाना आष्टा अन्तर्गत आष्टा नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले नगर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बड़ा बाजार आष्टा में कोरोना से बचाव व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने हेतु की समझाईश दी गई ।साथ ही मास्क वितरण किए गए ।
इस अवसर पर बच्चों ने भी नगर के नागरिको से अपील की। एसपी श्री एस एस चौहान के नेतृत्व में जन जागरूकता टीम के बड़ा बाजार पहुचने पर बड़ा बाजार के वरिष्ठ व्यापारी सुरेश चंद्र सोनी,रमेश बोहरा प्रिंस,ललित नागोरी,सुशील संचेती,त्रिलोक बोहरा,किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश गुलवानी,उत्तम सुराना, अनिल भाटी,बंटू सोनी,मनोज सोनी काका,राधेश्याम सोनी,हरिओम भूतिया,अभय देशलहरा,
धर्मेन्द्र जैन,संजय जैन,उमेश शर्मा,अनिल कुशवाह,पवन श्री श्रीमाल,मुफद्दल बुरहानी,रवि श्रोत्रिय,लालबहादुर मोटवानी,सहित बड़ी संख्या में उपस्तिथ व्यापारियों ने सभी अधिकारियों द्वारा दी जानकारी का श्रवण किया,सभी ने दिलाई गई शपथ ली,की हम सब गाइडलाइन का पालन करेंगे,मास्क लगाएंगे,दो गज की दूरी का पालन करेंगे। किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष मुकेश गुलवानी ने सभी अधिकारियों का पुष्पमाला पहना कर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव ने सभी को कोरोना से बचाव के हाथ धोने, मास्क पहनने की शपथ भी दिलाई गई । इस अवसर पर आष्टा एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान,टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन, मदन इवने, प्रवीण जाघव सहित अन्य अधिकारी कर्मी उपस्तिथ थे।