आष्टा। लगातार प्रचार,प्रसार,जनजागरण के कारण नागरिको में जागृति आई, मिली सूचना,प्रेरणा के बाद कल जब 60 वर्ष व उससे ऊपर के नागरिक कोरोना टीका लगवाने अस्पताल पहुचे थे,तब बताया गया उक्त वैक्सीन खत्म हो गया,जिले से आवंटन नही हुआ,जिले में आने के बाद आष्टा आयेगा।
यह सुन अस्पताल पहुचे लोग बिना टीका लगवाये वापस लौट आये,आष्टा हैडलाइन ने वैक्सीन खत्म होने,लोगो के वापस लौटने की खबर को प्राथमिकता से प्रसारित की,24 घण्टे में ही खबर का बड़ा असर हुआ,आज जिले के साथ साथ आष्टा भी कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप पहुच गई है। बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया कल 27 मार्च को आष्टा ब्लॉक के समस्त 20 वेक्सिनेशन सत्र स्थल पर पूर्ण क्षमता के साथ वेक्सिनेशन टीकाकरण किया जाएगा।
कल
1 सिविल अस्पताल आष्टा
2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर
3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैना
4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरी
5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधिकगंज
6 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नोगाव
7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खजुरिया कासम
8 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खड़ी हाट
9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कन्नौद मिर्ज़ी
10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बागेर
11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हक़ीमबाद
12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवरा
13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पगारिया हाट
14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खममखेड़ा जत्रा
15 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खामखेड़ा बैजनाथ
16 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेवदा
17 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बैदाखेड़ी
18 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गवाखेड़ा
19 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोरखेड़ा
20 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुगली में टीकाकरण होगा।