आष्टा। सिविल अस्पताल मे कोरोना के टीके का संकट उत्पन्न हो गया है,खबर है की कोरोना से बचने के लिये लगाये जा रहे उक्त वेक्सीन का संकट केवल आष्टा में ही नही जिला मुख्यालय पर भी है,क्योकि जिला मुख्यालय से ही सभी टीकाकरण केंद्रों को उक्त वैक्सीन आवंटित किया जाता है,सीहोर में उक्त वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण ही आष्टा में इसका संकट पैदा हो गया है। प्रशासन द्वारा लगातार 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगो को टीका लगवाने के लिये घर घर पहुच कर नपा,आंगनबाड़ी का स्टाफ जनजागरण कर नागरिको को प्रेरित कर उन्हें कोविड का टीका लगवाने के लिये सिविल अस्पताल भेज रहे है।
जनजागरण का असर भी हो रहा है,नागरिक आज प्रेरित हो कर सिविल अस्पताल पहुचे,जब ये पात्र लोग अस्पताल पहुचे तो उन्हें परेशान हो कर वापस बिना टीका लगवाये घर लौटना पड़ा । जब ये पात्र लोग कोरोना टीका का प्रथम डोज लगवाने अस्पताल पहुचे तो इन्हें बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है इस लिये आज प्रथम डोज नही लगेगा। नपा की टीम के निर्देश पर कोविड का टीका लगवाने पहुचे बड़ा बाजार निवासी मनोहर पाँचम ने बताया की नपा की टीम आई थी आज टीका लगवाने के लिए एक पर्ची दे कर गई थी,आज प्रातः अस्पताल वैक्सीन लगवाने पहुचा तो बताया वैक्सीन खत्म हो गई है,वापस आ गया ।
खबर है की जिला मुख्यालय पर भी वैक्सीन नही होने के कारण आष्टा उक्त वैक्सीन नही आई है।
वैसे आज जिन पात्र लोगो को जो दूसरा डोज लगना था,उन्हें जरूर उक्त दूसरा डोज लगाया गया है। आज वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण अस्पताल में नीचे जो टीकाकरण केंद्र बनाया उस मे ताला लगा हुआ है। अचानक कोविड वैक्सीन का संकट उत्पन्न होना गम्भीर चिंता का विषय है।
मप्र सरकार,स्वास्थ विभाग,जिला प्रशासन को इस विषय को गम्भीरता से संज्ञान में ले कर व्यवस्था जल्द सुधरे यह सुनिश्चित करना होगा।
इनका कहना है:-आज वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण बन्द है,50 डोज कोठरी में है,वह 60 से ऊपर वाले 50 वालो को टीका लग जायेगा,आष्टा में 10 डोज है,जो 10 सेकेंड डोज वालो को लग जायेगा:-डॉ प्रवीर गुप्ता बीएमओ सिविल अस्पताल आष्टा।