आष्टा। मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग व युवा विकास मण्डल संस्था द्वारा जनपद पंचायत सभा कक्ष आष्टा में एक दिवसीय बाल पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेंलन में आष्टा व इच्छावर ब्लॉक के 23 गरिमा केन्द्र की बाल पंचायत के 145 बालक/बालिकाओ ने भाग लिया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य ब्रजेश चौहान बाल अधिकार संरक्षण आयोग मप्र, राघुनाथ सिह मालवीय विधायक आष्टा, धारासिह पटेल जनपद प्रधान आष्टा, एस. के बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर, प्रफुल खत्री जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीहोर, मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा, अजाब सिह राजपुत बी.आर.सी. आष्टा, रामनिवास धुर्वे परियोजना अधिकारी जावर, सुरेश पांचाल सीहोर, श्रीमति डॉ. चंदा जैन पुर्व सी.डब्ल्यु.सी. सदस्य व चाइल्ड लाईन प्रतिनिधि, मनीषा राठोर ने कार्यक्रम में डॉ. भीम राव अम्बेडकर व मॉ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
युवा विकास मण्डल संस्था से श्री राजेन्द्र सिह मेंवाडा ने संस्था द्वारा आष्टा, इछावर व नसरूल्लागंज ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो में गठीत बाल पंचायत के उद्देश्यों को अतिथियो व उपस्थित प्रतिभागीयो के साथ सांझा किया कि गरिमा केन्द्र बच्चो के सम्मान का केन्द्र है, जहा पर गरीब वंचित परिवार के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा के साथ उनके बाल अधिकारो व कानून की शिक्षा दी जाती है। इन्ही बालक/बालिकाओ के नेतृत्व क्षमताओ को बढाने के लिये लोकतांत्रिक व्यवस्था अनुसार बाल पंचायतो का गठन किया गया, जिससे की वह अपने मुद्दो को रखकर सही निर्णय लेकर निराकरण करवा सके।
बाल पंचायत के बच्चो ने नृत्य के माध्य से बाल विवाह रोकने लिये दिये संदेश बाल पंचायत के प्रतिभावान बालक/बालिकाओ ने अपनी आदिवासी पोषक में संस्कृति के साथ बाल विवाह रोकथाम को लेकर नृत्य के माध्यम से प्रतिभागीयो का ध्यान आकर्षित कर मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेष चौहान बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य मध्य प्रदेश ने कहा की आयोग बच्चो के भविष्य को पुरी तरह देख कर नई नई नीतियो के साथ काम करने में कोई कसर नही छोडेगा।
हम हर दम बच्चो के साथ है व युवा विकास मण्डल संस्थ के माध्यम से जिले में बच्चो के हित में काम कारेगें । श्री चौहान ने कहा की एस.पी.सीहोर को पत्र लिख कर आष्टा ब्लॉक में बाल मित्र थाना की व्यवस्था करवायेगे। जहा पर बालक/ बालिकाऐ बिना झिझक से अपनी बात कह सकेगे।
कार्यक्रम को जनपद प्रधान धारा सिह पटेल,विधायक रघुनाथ सिह मालवीय,एसडीओपी मोहन सारवान, जिला शिक्षा अधिकारी बिसेन, प्रफुल खत्री ने भी सम्बोधित किया। सभी अतिथियो के माध्यम से इन्दौर नाका स्थित पारदी समुदाय के 17 परिवारो को सुखा राशन व गरिब वंचित परिवार को शिक्षा से जुडे रहने कि मंसा से संस्था के माध्याम से दो लाख का चेक देने में बच्चो को सहयोग किया व ऑलाईन पढाई हेतु गरिमा केन्द्र को एल.सी.डी. भेट की ।
कार्यक्रम को सफल बानने में युवा विकास मण्डल टीम एवं जन साहस से काउन्सलर अपुर्वा, रीना डोगर,उमा विश्वकर्मा, जिला समन्वयक लखन वेद्य, बाबू कलेषरिया, मनोहर बामनिया, कौशल्या मालवीय, सोभाल सिह बडोदिया ,सतीष मेंवाडा, बबीता परमार, चन्दर सिह व रामगोपाल बामनिया का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बाल पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।