आष्टा। आज मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार को पदभार ग्रहण किए एक वर्ष हो गया है। आज पूरे मध्यप्रदेश में जिला एवं विधानसभा स्तर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा एवं सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक द्वारा पत्रकार वार्ताओं का आयोजन कर 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां पत्रकारों के समक्ष रखी।
इसी कड़ी में आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने भी जनपद पंचायत सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता आयोजित कर आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 1 वर्ष के कार्यकाल में क्या-क्या उपलब्धियां शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री बनते ही आष्टा विधानसभा क्षेत्र को मिली उन सभी विकास के कार्यों का गुणगान किया।
श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने सभी विभागों के जो जो विकास के कार्य स्वीकृत हुए उनका विस्तृत ब्योरा पत्रकारों के सामने रखा। श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी थी तब हर बार कमलनाथ एक ही बात कहते थे, खजाना खाली मिला है, शिवराज सिंह चौहान खजाना खाली करके गए है। लेकिन वही खजाना 1 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिला लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि कमलनाथ खजाना खाली कर के गए,हमे खजाना खाली मिला है। 1 वर्ष के अंदर ही कोरोना जैसी घातक संक्रमण बीमारी का सामना भी किया, और विकास के कार्यों की गति को धीमा भी नहीं होने दिया।
आज 1 वर्ष में एक बार फिर मध्य प्रदेश कमलनाथ की सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल में जितना पीछे चला गया था उसको पुनः पटरी पर लाने का प्रयास किये जा रहे हैं, और विकास के कार्य सतत जारी है। 1 वर्ष में क्या-क्या विकास मध्यप्रदेश में हुआ मध्य प्रदेश के साथ-साथ आष्टा विधानसभा क्षेत्र में हुआ इसका ब्यौरा उन्होंने आज पत्रकारों के सामने रखा।
श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा की विकास का पहिया जो शुरू हुआ है मप्र में वो ना ही थमेगा,ना ही रुकेगा, क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार का एक ही ध्येय है की किस तरह गांव, गरीब,किसान,व्यापारी, पीड़ित, शोषित, दुखी सहित सभी वर्गों का सभी पक्षों का किस तरह से विकास किया जाए और उसी कार्य में हमारी केंद्र की सरकार और मध्य प्रदेश की सरकार लगी है।
श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने पत्रकारों के समक्ष जो बड़े-बड़े कार्य आष्टा विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुए का ब्यौरा रखते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र आष्टा की विगत 23 मार्च 2020 से एक वर्ष तक की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां विभागवार इस प्रकार है–
“लोक निर्माण विभाग, पी आई यु सीहोर के आष्टा”
:- 1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय निपनिया कलां निर्माण लागत – 175.00 लाख (एक करोड़ पिचहत्तर लाख)।
2.समग्र शिक्षा योजना तहत शासकीय कन्या उमावि आष्टा निर्माण कार्य लागत – 31.00 लाख
3.समग्र शिक्षा योजना तहत शासकीय उमावि खामखेडा जत्रा में निर्माण कार्य -17.64 लाख
4.शासकीय हाई स्कूल अरनिया राम का निर्माण कार्य लागत – 100 लाख
5.कोठरी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य लागत – 131.33 लाख
6.शासकीय कन्या छात्रावास की मरम्मत निर्माण लागत – 2.71 लाख
7.ट्रेचिंग ग्राउंड मे कचरे के पृथीकरण सेंटर का निर्माण लागत – 11.25 लाख
8.ट्रेचिंग ग्राउंड में FSTP का निर्माण लागत – 6.75 लाख 9.पार्वती नदी आष्टा का पुल (ब्रिज) निर्माण कार्य लागत – 525 लाख
“उन्नयन हुए हाई स्कूल/ हायर सैकंडरी विघालयो के नवीन भवन स्वीकृत करने हेतु प्रस्तावित है”
1.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय लोरास कला
2.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय खजुरिया कासम। 3.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय सामरदा
4.शासकीय हाई स्कूल अरनिया गाजी।
5.शासकीय हाई स्कूल पगारिया राम 6.शासकीय हाई स्कूल अलीपुर 7.शासकीय हाई स्कूल जाफराबाद
” हायर सैकंडरी स्कूल जिनके भवन पुराने एवं जीर्णोधार अवस्था में है उनके भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित है”
1.शासकीय बालक उत्कृष्ट उमावि आष्टा।
2.शासकीय कन्या उच्चतर उमावि आष्टा।
3.शासकीय उमावि जावर 4.शासकीय उमावि सिद्दीकगंज |
“लोक निर्माण /प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना अंतर्गत आष्टा”
1.खाचरोद सिद्दीकगंज रोड से पगारिया हाट नीलबड मार्ग लम्बाई 8 किमी.लागत – 373.25 लाख
2.मुगली से रसुलपुरा जोड़ तक लम्बाई 2.40 किमी.लागत – 136.84 लाख 3.करमनखेडी से मुंडला महोब्बा लंबाई 2.83 किमी. लागत – 151.15 लाख
4.मुरावर के पास दुधी नदी पर ब्रिज निर्माण कार्य लागत – 278.66 लाख 5.बागेर बापचा जोड़ से भंवरा भटोनी अरनिया राम मार्ग लागत – 383.20 लाख 6.बागेर बापचा जोड़ से भंवरा भटोनी अरनिया राम मार्ग पर ब्रिज निर्माण लागत 74.53 लाख
7.करमनखेडी से मुंडला मोह्ब्बा मार्ग पर नेवज नदी पर ब्रिज निर्माण लागत – 218.27 लाख
8.एडीबी-6 योजनान्तर्गत खाचरोद से सिद्दीकगंज मार्ग की लागत – 37 करोड़ | 9.जावर से छायन मैना तक मार्ग की लागत – 440.63 लाख 10.आष्टा शुजालपुर रोड से खामखेडा बैजनाथ मार्ग की लागत – 778.88 लाख
11.जसमत से पगारिया हाट मार्ग निर्माण लागत – 1 करोड़ |12.जसमत से शेखूखेड़ा मार्ग निर्माण लागत – 99.01 लाख 13.बमूलिया भाटी से गुराडिया सिराजुद्दीन मार्ग निर्माण लागत – 1 करोड़
“जल संसाधन विभाग संभाग जिला सीहोर के आष्टा”
- ग्राम गुराडिया वर्मा का तालाब नवीन लघु सिंचाई योजना में प्रस्तावित है जिसकी लागत – 2395 लाख ( दो हजार तीन सौ पिन्चान्बे लाख रु ) एवं सिंचाई की क्षमता 805 हेक्टेयर होंगी 2.जावर के समीप नेवज नदी पर बैराज निर्माण लागत – 198.08 लाख।
“लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड सीहोर के उपखंड आष्टा”
1.निपानिया कलां में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 82.14 लाख |2.सिद्दीकगंज में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 87.44 लाख |3.भंवरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 125.58 लाख।4.सिंगारचोरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 70.12 लाख। 5.भीलखेडी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 86.34 लाख।
6.कुरावर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 52.80 लाख।
7.बागेर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 90.78 लाख।8.बमुलिया रायमल में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 60.30 लाख। 9.भंवरी कलां में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 64.12 लाख।10.खड़ी हाट में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत -73.10 लाख। 11.खाचरोद में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 84.27 लाख। 12.गवाखेड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 94.80 लाख।
13.ग्वाली में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 75.94 लाख।14.कुंडियानाथू में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 65.98 लाख।15.अरनिया राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 68.98 लाख। 16.नौगावं में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 52.15 लाख।
17.मैना में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 140 लाख।
18.कजलास में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 107.85 लाख। 19.बफापुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 46.47 लाख। 20.अतरालिया जावर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 46.41 लाख।
21.बोरखेड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 45.09 लाख। 22.मुबारकपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 47.08 लाख। 23.जसमत में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 34.77 लाख ।
24.छापर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 37.68 लाख ।
25.भटोनी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 46.46 लाख। 26.अरोलिया जावर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 48.59 लाख।
27.मुगली में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 41.20 लाख।
28.मेहतवाडा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 283.23 लाख।29.बड़ोदिया गाडरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 179.15 लाख ।
30.हरार्जखेडी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 112.19 लाख। 31.भुपोड़ में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 95.70 लाख। 32.बमूलिया भाटी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 116.77 लाख। 33.बेदाखेडी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 119.53 लाख। 34.मोलुखेड़ी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 49.17 लाख | 35.जताखेड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 77.78 लाख। 36.हरनावदा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 96.20 लाख।37.बडघाटी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 56.49 लाख। 38.मुरावर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 99.97 लाख।
39.कन्नौद मिर्जी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 30.95 लाख। 40.करमनखेडी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना की लागत – 112.89 लाख। इसी तरह संबल योजना के तहत हजारों हितग्राहियों को पूरी विधानसभा में करोड़ो का लाभ प्राप्त हुआ है। विधायक श्री मालवीय ने मप्र के मुख्यमंत्री का आष्टा को एक एक वर्ष में उम्मीद से अधिक विकास की सौगातें देने पर नागरिको की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जगदीश पटेल, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल,धरमसिंह आर्य,गजराज मेवाड़ा,राकेश सुराना आदि ने भी सम्बोधित किया। पत्रकार वार्ता में पहुचे सभी पत्रकारो का विधायक ने स्वागत सम्मान किया।
जब विधायक गड़बड़ाये:-आज पत्रकार वार्ता के दौरान कई बार उपलब्धियां गिनाते वक्त विधायक विकास कार्यो की राशि बताने में गड़बड़ा गये,लाखो की राशि को हजारों में बता दी,वही वे अपने उद्बोधन में ज्योतिरादित्य सिंधिया को माधवराव सिंधिया बोलते गये,जब पास बैठे नेताओ ने बताया तब उन्होंने भूल सुधार की।