आष्टा दो-तीन दिन पूर्व सिद्धिकगंज थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंदरिया डाल एवं सीहोर निवासी दो दोस्त युवकों के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान लिखी गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, माममें ने तूल पकड़ा और थाने तक जा पहुंचा।
कल दोनों पक्षों के बीच समझौते और सुलह के प्रयास भी हुए लेकिन एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर चैटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर लिखी गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सिद्धिक लगंज थाने में फरियादी रोहित पिता राजकुमार निवासी अंबेडकर नगर मुर्दी मोहल्ला गंज की रिपोर्ट पर सिद्धिकगंज पुलिस ने ग्राम बांद्रारिया डाल निवासी धनपाल पिता जीवन सिंह के खिलाफ धारा 507,आईटी एक्ट 66,एससी एसटी एक्ट धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।
कल दूसरे पक्ष की ओर से धनपाल पिता जीवनसिंह निवासी बांदरिया डाल ने भी एक आवेदन सिद्दीकगंज पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने उक्त आवेदन पर जब कोई कार्यवाही नही की तब आज दूसरा पक्ष बड़ी संख्या में सिद्दीकगंज थाने पहुचा ओर एक तरह से थाने का घेराव कर लिया,सूचना मिलते ही आष्टा से एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान सिद्दीकगंज थाने पहुचे,दूसरे पक्ष ने सिद्दीकगंज पुलिस पर उक्त मामले में कार्यवाही करने में पक्षपात का खुला आरोप लगाया।
दूसरे पक्ष का आरोप था की पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट लिखी,हमसे कल आवेदन लिया पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। मौके पर पहुचे अधिकारियों और दूसरे आये पक्ष के बीच काफी देर तक बात चीत,बहस हुई। अंत मे अधिकारियों ने कहा की आवेदन की जांच एवं विधिसम्मत राय के बाद जो निर्णय होगा लिया जायेगा। इसके लिये पुलिस ने 3 दिन का समय दिया है।