आष्टा । आष्टा नगर के काछी पुरा में स्थित प्राचीन जीर्णोद्वारित श्री राधाकृष्ण श्री रामदरबार शिवलिंग लवकुश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव पर छठे दिवस पर प्रातःकाल समय पर मूर्तियों की प्रतिष्ठा के पूर्व कलश को यज्ञमंडप में वैदिक मंत्रों से पूजन के पश्चात यज्ञशाला की परिक्रमा कराकर कलश को जुलूस के रूप में जीर्णोद्वारित मंदिर पर गाजे बाजे के साथ लाया गया ।
उसके पश्चात यज्ञाचार्य नगरपुरोहित पंडित मनीष पाठक सहित विप्रजनों के सानिध्य में सनातन वैदिक परंपरा के पश्चात शिखर के लाभार्थी परिवार हुकुम कुशवाह,अक्षय कुशवाहा,राहुल कुशवाहा सहित परिवार जनों के द्वारा स्थापित किया गया गगनभेदी उद्घोषों के मध्य भक्तजन इस धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए और ऐतिहासिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में पुण्य के भागी बने।
“गोवर्धन पर्वत के महत्त्व का किया वर्णन”
पंच कुण्डीय श्री हरिहर यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण के पंचम दिवस कथाव्यास पँ डॉ दीपेश पाठक ने गोवर्धन की पुजा की दिव्य कथा को विस्तार पूर्वक सुनाई जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गए।
बालकृष्ण की अनेकों बाल लीलाओं का वर्णन करने के पश्चात गोवर्धन पूजा एवं इंद्र के मन मर्दन की दिव्य कथा विस्तार से सुनाई इस अवसर पर भगवान गिरिराज जी को छप्पन भोग के दर्शन कराए गए उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ सत्य एवं भक्ति का समन्वय होता है वहाँ भगवान का आगमन अवश्य होता है कथा के दौरान सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर भक्तों को झूमने एवं नृत्य करने को विवश कर दिया तत्पश्चात छप्पन भोग के दिव्य प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर भागवत कथा के दौरान नागरपालिक अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी,जिला महिला भाजपा अध्यक्ष ऋतु जैन,पार्षद रवि शर्मा, अंजनी चोरसिया,विजयलक्ष्मीउपाध्याय,तेजसिंह राठौड़,पूर्व पार्षद भगवत मेवाडा,विशाल चोरसिया,प्रजापति ब्रह्मकुमारी दीदी, जी.एल.नागर,रामेश्वर खड़ेलवाल, पत्रकार सुशील संचेती कमल पांचाल,कमल ताम्रकार,रितेश सोनी पांचम,शिव मेवाडा,सुनील मेवाडा,नबीलाल
प्रजापति,मारवाड़ी महिला मंडल,श्री जगदीश्वर धाम महिला मंडल सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने कथाव्यास का स्वागत कर आशीर्वाद ग्रहण किया उक्त धार्मिक आयोजन में माताए बहने सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे,साथ ही कुशवाहा समाज द्वारा कुशवाहा समाज के वरिष्ठजन एवं दानदाताओ का भी स्वागत किया गया ।