Spread the love

आष्टा। नगर एवं क्षेत्र में चोरी और बाइकों की चोरीयो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की थी।
उक्त टीम ने बाइक चोर के साथ चोरी की बाइक वापस दिलाने वाले दलालो को गिरफ्तार किया है ।
वहीं उनकी निशानदेही पर 4 बाइक भी बरामद की है।
क्षेत्र में होने वाली मोटरसाइकिल चोरी कंजरो द्वारा की जाने वाली वारदातों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के निर्देशन में व एसडीओपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी पार्वती निरीक्षक प्रवीण जाधव रोड पेट्रोलिंग में थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कंजर मूमेंट है ।


जिस सूचना पर थाना प्रभारी पार्वती द्वारा सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अपने बल के साथ घेराबंदी कर एक व्यक्ति जो बिना नंबर की मोटरसाइकिल होंडा शाइन चला कर ला रहा था, जिसे मौजूदा बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जो निवासी माधोपुर थाना सुंदरसी जिला शाजापुर का होना बताया ।गाड़ी चेक की तो इंजन व चेचिस नंबर घिसे हुए थे , संदेह होने पर उक्त व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर गाड़ी चोरी की होना कबूल किया ।मौके से मोटरसाइकिल को धारा 379 41(1 -4 ) के तहत जब्त कर थाने लायेे, उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना पार्वती के अपराध क्रमांक 39/21 धारा 379 भादवि में सामान चोरी करना कबूल किया तथा चोरी का सामान बरामद कराया तथा एक मोटरसाइकिल जिसका इंजन व चेचिस नंबर घिसा हुआ था ,जिसको धारा 379 भादवि व 4(1-4 ) फौजदारी के तहत जब्त किया।

आरोपी द्वारा थाना पार्वती के अपराध क्रमांक 398/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स अन्य साथी को अपराध क्रमांक 326 /20 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स अपने साथी के साथ चोरी करना कबूल किया ।दोनों आरोपी जिसमे एक आरोपी निवासी गाडरी महोल्ला आष्टा का व दूसरा आरोपी निवासी बमुलिया खिंची जोड़ थाना आष्टा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब अन्य संदिग्ध दलालों व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों को विद्वान न्यायाधीश सारिका भाटी के न्यायालय पेश किया गया।एक आरोपी का 22 फरवरी तक का पुलिस रिमांड लिया, शेष को जेल भेजा गया।


इस बड़ी उपलब्धि में
उप निरीक्षक प्रवीण जाधव थाना प्रभारी पार्वती ,प्रउनि प्रिया परते ,सऊनि लोक सिंह मरावी ,आरक्षक रामबाबू वर्मा ,आरक्षक अर्जुन ,आरक्षक ज्ञान सिंह ,आरक्षक अजय ,आरक्षक मनोज ,आरक्षक अनिल ,आरक्षक दुर्गा प्रसाद ,आरक्षक अतुल ,महिला आरक्षक रितु परमार, सैनिक जितेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!