आष्टा। करीब 32 साल पूर्व आष्टा थाना जो भवानी चौक शब्जी मंडी के पास पुराना थाना भवन में था,तब समय की मांग के अनुरूप आष्टा थाने का नया थाना भवन कन्नोद रोड पर कांग्रेस के शासन काल मे बन कर तैयार हुआ था।
तब 1989 में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा की सरकार में गृह मंत्री रहे श्री विजयदुबे ककुभाई,एवं आष्टा के पूर्व विधायक एवं वोरा जी के मंत्रिमंडल में गृह विभाग के संसदीय सचिव रहे श्री अजीतसिंह ने कन्नोद रोड पर बने आष्टा के नये थाना भवन का उदघाटन किया था।
अब करीब 32 साल बाद फिर कन्नोद रोड पर थाना परिसर में आष्टा थाने के नये सर्वसुविधायुक्त नये परिवेश वाले नये थाना भवन के बनने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आष्टा में आष्टा थाने के नये भवन निर्माण के लिये एक बड़ी राशि भी स्वीकृत हुई है।
कल इसी मामले में जिला पुलिस अधीक्षक श्री एस एस चौहान आष्टा थाने भी पहुचे थे,भोपाल से इंजीनियर भी आये नये भवन स्थल की मिट्टी के परीक्षण हेतु सेम्पल भी लिये गये है।
वैसे आज आष्टा थाने के नये भवन से ज्यादा आष्टा अनुविभाग के ही नये खुले पार्वती थाने को एवं पार्वती थाने की मैना चौकी को नये भवन की दरकार है।
पार्वती थाने के लिये बायपास पर भूमि तो मिल गई है,लेकिन उक्त थाना अभी कई असुविधाओं के साथ किराये के भवन में ही संचालित हो रहा है। आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय को इस मामले में शासन स्तर पर ठोस प्रयास कर पार्वती थाने के नये भवन एवं मैना चौकी के उम्र दराज हो चुके भवन के स्थान पर नये चौकी भवन के लिये स्वीकृति कराये ये दोनों भवन आष्टा के लिये बहुत जरूरी है।