आष्टा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा ने शासकीय शहीद भगतसिंह स्नातक महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर आज प्रसागरी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में छात्रों के पीने के पानी की उचित व्यवस्था कि जाए कॉलेज परिसर में जो पीने के पानी का वाटरकुलर एवं पानी की टंकी हैं उसमें गंदगी व्याप्त हैं, क्षेत्र का ये एक मात्र शासकीय महाविद्यालय हैं।
जिसमें ग्रामीण और शहरी छात्र-छात्राएँ अध्ययन के लिए आते हैं, जहाँ छात्र-छात्राओं को पीने का स्वच्छ पानी न मिलने के कारण उन्हें प्यासा रहना पड़ता हैं या वही गंदा पानी पीना पड़ता जिससे कभी भी उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। महाविद्यालय में अन्य समस्याओं से विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को अवगत कराया जिसमें सरकार के आदेशानुसार ऑफलाइन कक्षाएं लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके बावजुद भी कई शेष कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं कि जा रही हैं।
कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं एवं कॉलेज परिसर पार्किंग व्यवस्था भी ठीक नहीं जिसके कारण कॉलेज परिसर की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हैं। इन विभिन्न कारणों से छात्र-छात्राओं को बहुत समस्याएँ आ रहीं हैं। विद्यार्थी परिषद ने मांग की जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए नही तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में ताला बंदी कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज की रहेगी।
ज्ञापन का वाचन नगर मंत्री अनिकेत घेंघट ने किया।
इस अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख कोमल विश्वकर्मा, यश मेहता,अंकुश सोनी, अनमोल भूतिया, पंकज गोस्वामी, सलौनी खत्री, नगर अध्यक्ष अखिलेष राजपूत, मनीष प्रजापति,छोटू जायसवाल, वीरेंद्र चोहान, अनुराग गोस्वामी, प्रघुम् मंडलोई, ईसान जैन, अनमोल सोनी, विकास डाबी, नरेन्द्र ठाकुर
देवेन्द्र बागवान, शिखा मिश्रा, रितिक दुबे, अपूर्वा शुक्ला, राज खत्री, सुनील सैन, हरीश मेवाडा, अतुल जैन, प्रिंस कुशवाह, भरत सोनी, विजय पेरवाल,आनंद माहेश्वरी, हेमंत बागवान, पूजा रनावा, सतीष परमार, आनंद सोलंकी, रोहित लिम्बोदिया, बंटी चौहान,निखिल मालवीय,कमलेश नायक,कुलदीप बरेठा, संतोष परमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे।