सीहोर। जिले में नाबालिग बालिकाओं के अपहरण से संबंधित प्रकरणों में पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इसी श्रृंखला में थाना मंडी जिला सीहोर के अप.क्र.298/13 धारा 363 भादवि की अपहृत नाबालिग बालिका निवासी ग्राम मनाखेडा की तलाश में खुलासा हुआ है ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन मे जिले में नाबालिग बच्चियों की दस्तयबी हेतु अभियान चलाया गया ।
इसी क्रम में मंडी पुलिस को मामले की बारीकी से विवेचना कर करीब 10 वर्ष से लापता बच्ची का पता लगाने में सफलता प्राप्त हुई ।
विस्तृत तथ्य ये थे कि नाबालिग बालिका बर्ष 2011मे घर से बिना बताये दो बार गायब हुई दूसरी बार उसे परिजन भोपाल से लेकर आए परंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई ।
पूछताछ पर शव को साक्ष्य छिपाने की नियत से कब्रिस्तान मे दफनाना पाया गया ।
जिसमे विधिवत एसडीएम सीहोर की अनुमति से बताए गए स्थान पर एफ एस एल टीम सीएसपी एवं मजिस्ट्रेट एवं श्री मनोज मिश्रा थाना प्रभारी मंडी की उपस्थिति में खुदाई कराई गई जहां से मानव अस्थियों को संकलित किया गया, जिसे रासायनिक परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है ।
मामले में डीएनए रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।