आष्टा। विगत 1 सप्ताह से क्षेत्र में लगातार कड़ाके की ठंड से एक और जहां आम नागरिक इस कड़ाके की ठंड से परेशान हैं, वहीं अब खबरें आ रही है कि इस कड़ाके की ठंड से खड़ी फसलों पर भी प्रभाव पड़ा है।
आज आष्टा तहसील के ग्राम निपानिया कला के पीड़ित प्रभावित किसान तहसील पहुचे और तहसीलदार श्री रघुवीर सिंह मरावी को एक ज्ञापन एक सौंपा।ग्राम के किसानों ने तहसीलदार को बताया कि ठंड के कारण खेतो में खड़ी चना और मसूर की फसलों को काफी नुकसान हुआ है ।
29 और 30 जनवरी की रात्रि में जो कड़ाके की ठंड पड़ी उसने चना मसूर की फसल को भारी नुकसान पहुचाया है। निपानिया के ग्रामीणों ने तहसीलदार से मांग की है कि खराब हुई फसलों का सर्वे कराया जाये एवं खराब हुई फसलों के बदले किसानों को आर्थिक सहायता दी जाये।
इस मामले में तहसीलदार श्री रघुवीर सिंह मरावी ने बताया की आज निपानिया के कुछ किसान आये थे,चना मसूर की फसल ठंड से खराब होने की जानकारी दी है। जांच करा रहे है।