Spread the love

आष्टा। लगातार कड़ाके की ठंड से दिन ओर रात में पारा काफी नीचे पहुचता जा रहा है,रात्रि में इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही है। कड़ाके की ठंड से हर आम और खास प्रभावित है,सबसे ज्यादा परेशान वे लोग है जिनकी रात खुले आसमान के नीचे,बरामदों,फुटपाथ,झुग्गियों में बीतती है।वैसे ऐसे लोगो के लिए रैनबसेरा की सुविधा का ढिंढोरा पीटा जाता है,आष्टा के नये बस स्टैंड पर नपा द्वारा बनाया रैनबसेरा है भी, लेकिन वो मात्र एक शो पीस से ज्यादा कुछ नही है,शायद प्रशासन को ये बात पसन्द नही आयेगी, लेकिन हाथ कंगन को आरसी क्या.! नगर के जिम्मेदार एक बार इस रेनबसेरा का दौरा कर ले,देख ले,की रेनबसेरा में इस मौसम में क्या व्यवस्था होना चाहिये, क्या व्यवस्था है,नही है तो कौन वो व्यवस्था करेगा,इसका प्रभारी कौन है,रैनबसेरा में किसकी ड्यूटी लगाई गई है,क्या वो ड्यूटी पर रहता है या रात को लाइट चालू कर घर चला जाता है, आदि आदि.!


पूर्व में हमेशा बारिश एवं कड़ाके की ठंड में रैनबसेरा में भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करने वालो के लिए,जो फुटपाथ,दुकानों के बरामदों वा अन्य खुले स्थानों पर रात गुजारने, सोने वालो को यहा ठहराया जाता रहा है,इस बार ऐसा कुछ किया है कही नजर नही आ रहा है।
रात्रि में कड़ाके की ठंड में नगर के मोक्षधाम के टीनशेड में कई दिनों से रह रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। उसकी मौत का क्या कारण है इसकी अधिकृत जानकारी तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की अत्यधिक कमजोर हो चुका उक्त व्यक्ति की मौत ठंड से ही हुई होगी.? उसके सिर में चोंट भी लगी है,सिर में चोट लगना भी मौत का कारण हो सकता है।
क्या इस मौत के बाद स्थानीय प्रशासन,नपा सक्रिय होगी, जो लोग रात्रि में खुले आसमान के

नीचे,बरामदों,गलियारों,फुटपाथों पर सौते है क्या उन्हें रैनबसेरा में भेजा जायेगा.! हर साल कड़ाके की ठंड में नपा चौराहो पर अलाव जलवाती है,इस बर्ष कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है,लेकिन आज तक नपा ने चौराहो पर अलाव नही जलवाये, ये अलाव आवारा घूमने वाली मवेशियों को भी ठंड से बड़ी राहत पहुचाते है। क्या नपा इस बात को भी संज्ञान में लगी,कड़ाके की ठंड में ठंड से राहत के लिए क्या अलाव जलवाये जायेंगे.!
नगरआज मोक्षधाम में जिस बुजुर्ग की मौत हुई,उसको लेकर नगर के समाजसेवी शेषनारायण मुकाती,कालू भट्ट का कहना है,ऐसा लगता है की इसकी मौत रात्रि में कड़ाके की पड़ी ठंड से हुई है,दो दिन पूर्व ही इस बुजुर्ग को कालू भट्ट ने भोजन करा कर उसे एक कम्बल भी दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इसको लेकर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुची आष्टा थाने में पदस्थ एएसआई गिरजा मेवाड़ा का कहना है हो सकता है इसकी मौत ठंड से हुई हो,लेकिन मौत का सही कारण क्या रहा है ये स्पष्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा,आज मृतक का पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार हो गया है। मृतक आष्टा के अलीपुर क्षेत्र का ही रहने वाला है,उसका नाम भेरूलाल दर्जी बताया गया है,अंतिम संस्कार में आज मृतक के रिश्तेदार भी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!