Spread the love
IMG-20250625-WA0014__01
IMG_20221206_105242__01
IMG-20240419-WA0041
FB_IMG_1706363074622
FB_IMG_1697447014644
Screenshot_20230818-212639__01
Screenshot_20230818-212645__01
Screenshot_20230818-212716__01
Screenshot_20230930-223828__01
Screenshot_20250224-142826__01
Screenshot_20250613-143110__02
Screenshot_20250617-144631__01
IMG-20240913-WA0064
IMG-20240927-WA0030
IMG-20250617-WA0019
IMG-20241027-WA0028(1)
IMG-20250515-WA0021
IMG-20250309-WA0016
IMG-20250618-WA0033
IMG-20250619-WA0031
IMG-20250626-WA0112
FB_IMG_1697447014644
FB_IMG_1728566922684-1
IMG-20250711-WA0029
previous arrow
next arrow

आष्टा। नगरपालिका द्वारा लगभग आधा दर्जन वार्डो को जोड़ने वाले बुधवारा मार्ग पर डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर थे, अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने की, वहीं विशेष अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी विशाल चैरसिया, वार्ड पार्षद रवि शर्मा, श्रीमती लता तेजपाल मुकाती मौजूद रहे।

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि बुधवारा मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है, लगभग सभी सामग्रियों के प्रतिष्ठान इसी मार्ग पर है, वह चाहे कपड़ा हो, किराना हो, इलेक्ट्रानिक हो या आभूषणों के प्रतिष्ठान। नगर सहित ग्राम्यांचलों से सामग्री क्रय करने आने वाले ग्रामीणजनों का इसी मार्ग पर अत्याधिक आवागमन बना रहता है। आज हमें गर्व है कि नगरपालिका द्वारा इस मार्ग का डामरीकरण कर मार्ग का सुदृढ़ीकरण करने का कार्य प्रारंभ हुआ है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवारा मार्ग वर्षो पूर्व बना हुआ था, जिसके कारण अनेक जगहों पर गड्डे हो गए थे साथ ही बारिश के दौरान मार्ग अत्याधिक क्षतिग्रस्त हो गया था।

परिषद के सामूहिक सहयोग से मार्ग पर डामरीकरण कर मार्ग का सुदृढ़ीकरण करने का निर्णय लिया और आज भूमिपूजन संपन्न हुआ। यह मार्ग गल चैराहा से लेकर अस्पताल के समीप स्थित पारख मेडिकल तक व्यवस्थित तरीके से लगभग 25 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्ग निर्माण के दौरान स्वयं मौजूद रहकर तथा निर्माण सामग्री की जांच कर ही कार्य पूर्ण कराएं। यह मार्ग नगर के प्रमुख मार्गो में से एक है, इसलिए उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए ही मार्ग का निर्माण हो। भूमिपूजन अवसर पर विशाल चैरसिया, माखन कुशवाह, सलीम ठेकेदार, गिरजा कुशवाह, अरविंद गुप्ता, मोहित सोनी, कृष्णा मेवाड़ा, रामप्रसाद प्रजापति, रामू गोस्वामी, अनिल महेश्वरी, राजेन्द्र मालवीय, लखन डूमाने आदि मौजूद थे।

“बाबा साहब के बनाए संविधान से गरीब पिछड़े तबके के लोगों को ऊपर उठने का मौका मिला है – रायसिंह मेवाड़ा
नगरपालिका ने वार्ड 13 में मनाई बाबा साहब अंबेडकर की जयंती”

भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर देश, प्रदेश सहित नगर में विभिन्न आयोजन संपन्न हुए। नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 13 हाथीखाना स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना सहित नपा के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से जब मुक्त हुआ, तब हम मुक्त तो हो गए थे किंतु उस समय जो नियम थे वह अंग्रेजों के बनाए हुए थे, जिसमें जो गरीब था वह गरीब ही बना रहा और जो अमीर था वह अमीर ही रहे। अंग्रेजों के नियमों में संशोधन करते हुए एक नवीन संविधान की रचना की जिसमें गरीब तबके के लोगों को ऊपर आने का अवसर प्राप्त हुआ और आज पिछड़ी जाति के लोग संपन्न व्यक्ति बनकर समानता से आगे बढ़ रहा है। बाबा साहब अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल का दिन सभी भारतीयों के लिए खास है, क्योंकि यह दिन हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके योगदान को याद करने का एक अवसर प्रदान करता है। भारत के इतिहास में जन्मे कई सारे महापुरुषों में से एक बड़ा नाम है बाबा साहब भीमाराव अंबेडकर का, जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे, जिनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ था। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में कुछ ऐसे महान लोग हैं, जिन्होंने समाज की दिशा और दशा को पूरी तरह बदल दिया।

डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसा ही एक नाम हैं, जिनका जीवन भारत में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को समर्पित था। उनके सम्मान और याद में 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह केवल एक व्यक्ति की जयंती नहीं, बल्कि एक आंदोलन की याद है। इस अवसर पर सहायक यंत्री आकाश गोयतर, मनीष श्रीवास्तव, गबू सोनी, कोमल जैन, राजेश घेंघट, सुभाष सिसौदिया, गोविंदसिंह चैहान, मोहम्मद इसरार, रमेश यादव, शिवराज अहिरवार, बाबूलाल जाटव, हरनाथसिंह मालवीय, कृष्णमोहन जोशी, राहुल मालवीय, अरूणा सोनी, नीलू ठाकुर, प्रमोद श्रीवास्तव, दीपिका जायसवाल, नरेन्द्र मालवीय, श्रवण सोलंकी आदि मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!