सौ.आष्टा हैडलाइन परिवार
आष्टा । आष्टा नगर के शांति नगर में जिस मनोज परमार के निवास पर ईडी ने रेड डाली थी,उसके बाद मनोज परमार एवं उसकी पत्नि नेहा परमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
उक्त मामला हत्या के पूर्व लिखे पत्र में जो लिखा था उसके कारण पूरा मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। घटना के बाद थाना आष्टा में पंजीबद्ध मर्ग क्रमांक 117 एवं 118/2024 अन्तर्गत धारा 194 बीएनएसएस में मृतक मनोज परमार एवं उसकी पत्नी नेहा परमार की आत्महत्या के प्रकरण में मामला दर्ज किया है।
श्री दीपक कुमार शुक्ला, एसपी सीहोर
आज पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा इस मामले की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एक 5 सदस्यो का जांच दल गठित किया है।
श्री आकाश अमलकर,एसडीओपी आष्टा
इस जांच दल में थाना प्रभारी आष्टा श्री रविन्द्र यादव व अन्य सहयोगी अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल किया गया है । गठित पांच सदस्यीय विशेष जांच दल जो अब समस्त बिन्दुओं पर जांच कर आये तथ्य एवं साक्ष्यों का परीक्षण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेगें।