आष्टा । कुछ दिनों पूर्व ग्राम रसूलपुरा की एक विवाहिता युवती को पास के ग्राम सामरदा का एक लड़का भगा कर ले गया था तब पीड़ित पक्ष ने इसकी रिपोर्ट आष्टा थाने में की थी । पुलिस ने गुम इंसान कायम किया था। बाद में पुलिस ने युवती को खोज निकाला । युवती वयस्क है। वयस्क होने के कारण वो अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नही थी,वो जिसके साथ भागी थी उसी के साथ रहने को राजी थी,ये उसने अपने बयान में कहा।
तब लड़की के पिता ने अपने ग्राम के सरपंच सजनसिंह मेवाडा को सूचना दी कल शाम को सरपंच मेवाडा थाने पहुचे ओर दोनों पक्षो से चर्चा कर कोई समाधान निकालने के प्रयास किये लड़की से एवं दूसरे पक्ष से चर्चा की तब लड़की घर वापस नही आना चाहती थी को देखते हुए यह तय हुआ कि जब वो नही मान रही है तो जाने दो।
तब लड़की से कहा गया कि जो जेवर आदि तेरे पास है वो वापस कर दे । तुझे जिसके साथ जाना है फिर भले ही जा। तब लड़की ने कहा एक घंटे में जेवर आदि मिल जायेंगे। एक घण्टे बाद जब लड़की को ले जाने लगे तब सभी ने पुलिस वालों से ओर लड़की से कहा जेवर मंगवा कर दो फिर ये जहां जाना चाहे जाये। उसके बाद निश्चित दोनों पक्षो में कुछ वाद विवाद,कहा सुनी हुई होगी।
तब पुलिस कर्मियों ने इसकी जानकारी आष्टा टीआई को दी। पीड़ित सरपंच मेवाडा ने बताया उसके बाद पुलिस कर्मियों ने मेरे साथ अभद्रता,मारपीट की,तथा लड़की के परिजनों,चौबारा से जो की लड़की की ससुराल है वहा से आये सभी 8 से 10 लोगो को बन्द कर उन पर पुलिस ने बिना किसी कारण के प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जो न्याय नही पुलिस का अन्याय है।
पुलिस इस मामले में सरपंच पर आरोप लगा रही है।
सरपंच के समर्थन में कई सरपंच आये और विधायक एवं एसडीओपी को शिकायत की।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने इस मामले को लेकर एसपी से चर्चा कर दोषी कर्मियों पर कार्यवाही को कहा है।
इनका कहना है…
कल सभी सरपंच आये मिले और एक ज्ञापन दिया है,जिसमे रसूलपुरा के सरपंच ने आष्टा पुलिस पर अभद्रता करने,मारपीट करने की शिकायत की है,इसको लेकर मेने एसपी को कार्यवाही करने को कहा है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक आष्टा