“श्री नेमिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम,मूलनायक नेमिनाथ भगवान की भव्य प्रतिमा पर अभिषेक, शांति धारा की,पंचपरमेष्ठी महामंडल विधान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अर्ध्य अर्पित किए”
परम पूज्य समाधि सम्राट गुरुदेव मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ के कर कमलों से दो साल पहले सम्पन्न हुए श्री नेमिनाथ जिन मंदिर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ अगहन शुक्ल चतुर्दशी व पूर्णिमा 14-15 दिसंबर को दो दिवसीय आयोजन के साथ भव्य रूप से मनाई गई। उक्त धार्मिक आयोजन में सैकड़ों समाज जनों ने
अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर श्री पंचपरमेष्ठी महामंडल विधान में भक्ति भाव के साथ अर्ध्य अर्पित किए। अगहन शुक्ल चतुर्दशी एवं पूर्णिमा पर 14-15 दिसंबर शनिवार -रविवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।14 दिसंबर शनिवार को प्रातः साढ़े सात बजे मूलनायक श्री नेमिनाथ जिनबिम्ब के वार्षिकी स्वर्ण -रजत कलशों से महामस्तकाभिषेक व वृहद प्रथम शांतिधारा के लाभार्थी
निर्मल कुमार शरद कुमार जैन पोरवाल, द्वितीय रुपचंद हितेश कुमार जैन एवं तृतीय राजेश सनी जैन द्वारा की गई,सायंकाल साढ़े सात बजे से मांगलिक महिला भजन बुलावा कर प्रभावना वितरण की लाभार्थी श्री नेमिनाथ जिन मंदिर महिला सेवा संघ रही।15 दिसंबर दिन रविवार को
प्रातः साढ़े सात बजे से नित्य अभिषेक, शांतिधारा व प्रातः साढ़े आठ बजे श्री पंचपरमेष्ठी महामण्डल विधान पूजन व प्रभावना वितरण की गई। नगर के मधुर वाणी के धनी भजन गायक शरद जैन ने शानदार भजनों के साथ विधान संपन्न कराया।समस्त साधर्मी बंधुओं, माताओं -बहनों ने समस्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य अर्जन किया।
“बी.पी.एम.यू. बैठक के दौरान एफ.एल.एन. टास्क फ़ोर्स समिति के गठन एवं उद्देश्य पर की चर्चा”
जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में बी.पी.एम.यू. बैठक श्री तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) की अध्यक्षता में की गई |
बैठक के दौरान मिशन अंकुर टीम द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कक्षा-2,3 के मासिक ट्रैकर रिपोर्ट के आधार पर बच्चों की सीख स्तर की समीक्षा एवं उनके स्तर को बढ़ाने हेतु गतिविधियों पर चर्चा, निर्धारित माड्यूल अनुसार 30 मिनट हिंदी एवं 30 मिनट गणित पर नियमित अभ्यास, एफ.एल.एन. शिक्षकों द्वारा टेलीकालर को दिए अकादमिक जबाब के आधार पर शिक्षकों के समझ की
समीक्षा, मेंटरिंग डेटा की समीक्षा पर चर्चा करते हुए कक्षा- 2 के शिक्षकों के साथ निर्धारित एजेंडा अनुसार शैक्षिक संवाद योजना पर विस्तार से बातचीत की गई | श्री तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) द्वारा एफ.एल.एन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु एफ.एल.एन. टास्क फ़ोर्स समिति के गठन एवं उद्देश्य के निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई
“मुख्य उदेश्य”
सभी बच्चों को निर्धारित लक्ष्य तय समय सीमा में पहुचाने हेतु समय-समय पर शाला भ्रमण कर अकादमिक सहयोग प्रदान करना |
BRC, BAC, मिशन अंकुर टीम के सदस्य है । प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार स्कूल विज़िट के लिए चयनित जनशिक्षा केंद्र के किन्ही 2-2 स्कूल में विजिट कर पृथक-पृथक करना, स्पॉट आकलन करना, मासिक ट्रैकर शीट चेक करना, स्तर अनुसार शिक्षण कार्य में सहयोग करना ।
अंत में सभी बिन्दुओं का समेकन करते हुए सभी जनशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि शैक्षिक संवाद एवं शाला अवलोकन के दौरान शिक्षकों को निर्धारित लक्ष्य तक सभी बच्चों को पहुचाने हेतु कड़ाई से निर्देशित करें |
आज की बैठक में मिशन अंकुर टीम से सभाजीत पटेल, अंकिता भुजबल एवं बी.आर.सी. आष्टा टीम से हरेंद्र सिंह (लेखापाल), मनोज विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), मनोहर विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), फूलचंद सांकले (बी.ए.सी.), देव जी मेवाड़ा (बी.ए.सी.), नारायण मेवाड़ा (बी.ए.सी.), राजेश कुमार, सुरेन्द्र मेवाडा, रवि मेवाड़ा एवं समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहे।
“कालापीपल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षो का किया स्वागत”
कालापीपल क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त नगर मंडल अध्यक्ष लसुड़लीया मलक से सुरेश परमार, बदलपुर मंडल अरनियकला से लीलाधर गौड़ एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष धन सिंह जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष भवर सिंह राजपूत का आष्टा आगमन पर मंडी संचालक शिवनारायण परमार के निवास पर नगर भाजपा कोषाध्यक्ष सुरेश परमार के नेतृत्व में वार्ड पार्षद कल्लू मुकाती, जुगल किशोर मालवीय,राधेश्याम आलेरिया, जीतमल बागवान, संतोष विश्वकर्मा, निखिल गोस्वामी ने साफा बांधकर एवं फूलमाला पहनकर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को बधाई दिए एवं भव्य स्वागत किया गया
“संजय वर्मा को प्रजापति मालवीय समाज आष्टा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया”
प्रजापति मालवीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीहोर जिला अध्यक्ष जगदीश प्रजापति जसमत ने समाज की बैठक में संजय वर्मा को प्रजापति समाज का अध्यक्ष नियुक्त कर उनेह नियुक्ति पत्र सौपा।
बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन प्रजापति , सोनू प्रजापति, रवि प्रजापति, हेमराज सिंह अजमानी नन्नू सिंह चावलिया , त्रिलोचन , राम प्रसाद लाइनमैन , अनिल जाजपुरिया नारायण सिंह प्रजापति,
राजा राम लाइनमेन सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
संजय वर्मा की इस नियुक्ति पर आष्टा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं समाज के लोगों ने बधाई दी।
“सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ कल भोपाल में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
अधिक से अधिक कांग्रेस जन भोपाल पहुंचे-कैलाश परमार”
प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी भाजपा की ग्यारंटी का एक भी बिंदु पूर्ण नही हुआ है। इस वादा खिलाफी ,बढ़ते भ्रष्टाचार, समाज के सभी वर्गों पर हो रहे अत्याचार,किसानों की समस्याओं, बढ़ती बेरोजगारी एवम ज्वलन्त मुद्दों को ले कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में
कल सोमवार 16 दिसम्बर को दिन के 12 बजे से जवाहर चौक भोपाल से विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच किया जाएगा । सीहोर जिले से लगभग 3 हजार कांग्रेसजन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में इस विशाल प्रदर्शन में शामिल होंगे । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य तथा पूर्व सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी कांग्रेस जन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है ।
“औद्योगिक क्षेत्र व्यापारी संघ के नीलेश सुराना अध्यक्ष बनें”
कन्नौद रोड स्थित लक्ष्मी दाल मील पर औद्योगिक क्षेत्र व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक दिलीप सेठी,भविष्य सुराना,अध्यक्ष नीलेश सुराना,उपाध्यक्ष घनश्याम वर्मा एवं अंशुल सेठी को मनोनीत किया गया।
वहीं सचिव पद पर कुलदीप कौचर, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र साहू को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में सुरेश सुराना, निर्मल’ बबलू सुराना, राजकुमार साहू, अमरदीप कौचर, नितीन सुराना, हार्दिक पिपलोदिया, खोजेमा सैफी, श्याम साहू, अनंत साहू चुने गए। सभी मनोनीत पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर कर राजकुमार साहू द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
लिखते-लिखते आई खबर….
लिखते लिखते खबर आई की कल कांग्रेस की विधानसभा घेराव रैली में भाग लेने जाने वाले कांग्रेस कार्यकताओ के वाहनों को हाईवे पर अमलाह से धामन्दा रोड से डायवर्ड किया जाये ताकि अन्य यात्रियों,वाहन चालकों को परेशानी ना हो,इसको लेकर व्यवस्था देखने,समझने रात्रि में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर,टीआई श्री रविन्द्र यादव,अमलाह चौकी प्रभारी अमलाह पहुचे है….