आष्टा । संगठन पर्व के अंतर्गत सीहोर जिले में विगत एक पखवाड़े से बूथ से लेकर मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन को लेकर जो विचार विमर्श,रायशुमारी का दौर चला था ।
आज दौर की प्रक्रिया के बाद सीहोर जिले के सभी 24 मंडलों के मंडल अध्यक्षों एवं मंडलों से जिले में जाने वाले जिला प्रतिनिधियों के नाम की जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह विधायक नागदा द्वारा घोषणा की गई ।
भोपाल से जारी हुई सूची में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी आठ मंडलों के मंडल अध्यक्षों के नाम की भी घोषणा हो गई । आज हुई मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा में आष्टा नगर मंडल अध्यक्ष पद पर पहली बार किसी महिला को नगर अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है ।
मंडल अध्यक्षो की घोषित हुई सूची में आष्टा नगर मंडल अध्यक्ष पद पर वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद श्रीमती अंजलि विशाल चौरसिया को भाजपा नगर मंडल की कमान सौंपी गई है ।
भाजपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी महिला को नगर भाजपा मंडल का नगर अध्यक्ष बनाया गया है।
स्मरण रहे भारतीय जनता पार्टी का यह विचार था कि प्रत्येक जिले में काम से कम दो से तीन महिलाओं को मंडल अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व मिले ।
इसी के तहत सीहोर जिले में घोषित 24 मंडल अध्यक्षों में से दो मंडलों में आष्टा नगर एवं दिवड़िया मंडल में मंडल अध्यक्ष की कमान महिला नेत्रियों को सौपी गई है ।
आष्टा नगर मंडल से जिला प्रतिनिधि के रूप में वर्तमान नगर महामंत्री श्री धनरूपमल जैन को जिला प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया है ।
आष्टा विधानसभा में पिंटू परमार को आष्टा ग्रामीण, राकेश सिसोदिया को मगरदा (सिद्दीकगंज), शिव पाटीदार को खाचरौद, विजेंद्रसिंह ठाकुर को जावर, नरेंद्रसिंह ठाकुर को डोडी, देवजी पटेल को कोठरी,
सुनील आर्य को मैना मंडल का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है । इसी तरह धनरूपमल जैन, राजू धारवा, प्रताप जाट, बाबूलाल पटेल,राजेंद्र केशव, रुपेश पटेल, विष्णु परमार,कुमेरसिंह भाटी को उनके मंडलों से जिला प्रतिनिधि के रूप में जिले में भेजा गया है।
सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,
जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,कल्याणसिंह ठाकुर,
सुशील संचेती,रायसिंह मेवाडा,हेमकुंवर मेवाडा,दीक्षा गुणवान,प्रिया खंडेलवाल,ऋतु जैन आदि ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षो,जिला प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं बधाई दी है ।