Spread the love

लाला राईडर्स ने लश्कर इलेवन पर 5 विकेट से दर्ज की जीत

आष्टा। जेके ग्रुप के तत्वावधान स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित एपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में लश्कर इलेवन एवं लाला राईडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा थे, वहीं प्रतियोगिता के

अध्यक्ष पार्षद जाहिद गुड्डू, पार्षद डाॅ. सलीम खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रारंभ में टूर्नामेंट कमिश्नर नवाब बैरी द्वारा अतिथिगणों का पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया। मुकाबले में लाला राईडर्स के खिलाड़ियों ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम किया। दीपक पाटीदार मेन आॅफ द मैच चुने गए।


इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजेता टीम को बधाई शुभकामनाएं, वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को आज हुई हार से सीखकर आगे लिए अपने खेल को सुधारकर जीत दर्ज करने का प्रयास करते रहना है। खेल कोई भी हो प्रत्येक खेल दो गुटों के मध्य खेला जाता है

जिसमें एक गुट को जीत प्राप्त होती है। खेल हमेशा आपसी भाईचारे व खेल भावना से खेलना चाहिए। आज विजेता टीम के खिलाड़ी खुश है, भविष्य में उपविजेता टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर कुशलपाल लाला, उस्मान चाचा, सुशील पांचाल, गगन तिवारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण व दर्शकगण मौजूद थे।

“नपा ने लोक अदालत में वसूली 13 लाख से अधिक की बकाया राशि”

स्थानीय अदालत परिसर में लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें नगरपालिका द्वारा कैंप लगाकर नगर के बकायादारों को पूर्व में नोटिस देकर निकाय की जलकर, संपत्ति कर, समेकितकर आदि की बकाया राशि वसूली गई।

कैंप का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना की उपस्थिति में किया गया।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा लोक अदालत में निकाय की बकाया जलकर, संपत्तिकर जमा करने आए बकायादारों से आग्रह करते हुए

कहा कि निकाय की बकाया राशि समय रहते जमा करावें, क्योंकि आपके द्वारा जमा की जाने वाली करों की राशि से ही नगर का विकास होता है, वहीं मूलभूत आवश्यकओं व सुविधाओं को उपलब्ध भी निकाय आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से ही कराती है।

आप सभी प्रत्येक माह अपने नलकर एवं संपत्तिकर की राशि जमा करावें, ताकि आपके ऊपर भी भार न हो और आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से नगरपालिका और अधिक तेजी से नगर का विकास कर सकें।
नगरपालिका द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी

राजेश सक्सेना के निर्देशन में एक सप्ताह पूर्व से अपने राजस्व अमले सहित नपा के अन्य कर्मचारियों को लोक अदालत की तैयारियां की जा रही थी। सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा वार्डवार 5 सदस्यी टीम गठित की गई जिसमें एक-एक दल प्रभारी व गठित टीम से सुचारू रूप से काम कराने के लिए एक-एक नोडल नियुक्त किया गया।

सीएमओ श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से नगर के बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर, समेकितकर की लगभग 13 लाख 4 हजार रूपये की बकाया राशि वसूली गई है। सीएमओ राजेश सक्सेना ने राजस्व अमले की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार निकाय को मजबूत करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे,

ताकि आप सभी के सहयोग से हम अपनी निकाय को प्रदेश में टाॅप-10 निकायों में सर्वश्रेष्ठ निकाय बना सकें। इस अवसर पर पार्षद शेख रईस, राजस्व प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, दलप्रभारीगण गबू सोनी, कमरूद्दीन, जगदीश वर्मा, नारायणसिंह सोलंकी, अरूण श्रीवास्तव, मोहम्मद इसरार, पार्वती शर्मा, संजय शर्मा, नीलू ठाकुर, नरेन्द्र मालवीय, प्रियांक शर्मा सहित अन्य नपा कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

मानस सम्मेलन आष्टा का धार्मिक वैभव – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष

आष्टा । लगभग 45 वर्ष पूर्व आष्टा के तत्कालीन धार्मिक समाज सेवियों ने मानस सम्मेलन का प्रारंभ आष्टा में किया था । कुछ वर्षों का व्यवधान होने के आष्टा की आस्था ने पुनः मानस सम्मेलन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा कर इस गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाया है । यह विचार आज मानस सम्मेलन समिति के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष एवम मानस सम्मेलन समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने मानस सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज ताम्रकार , सह प्रभारी बी एस वर्मा वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश सोनी तथा पहलवान देवकरण मालवीय का स्वागत कर व्यक्त किए ।


इस वर्ष का मानस सम्मेलन स्थानीय मानस भवन में दिनांक 23 से 27 दिसम्बर तक दिन में एक बजे से पांच बजे तक प्रतिदिन आयोजित है । पांच दिवसीय मानस सम्मेलन में श्री शारदा नन्द जी सरस्वती शंकराचार्य जी एवं दीदी रश्मि जी शास्त्री सहित अन्य आमंत्रित विद्वानों के प्रवचन होंगे । स्वागत कर्ताओ में अभिभाषक सुरेंद्र परमार वीरेंद्र परमार , महेंद्र परमार , रवि विश्वकर्मा भी शामिल थे ।

You missed

error: Content is protected !!