आष्टा । अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले जावर थाना क्षेत्र के ग्राम चामसी में आज रात्रि में एक पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ । जिसमें पत्नी के पेट मे गहरा घाव होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई । पत्नी के पेट में गहरे घाव की पुष्टि जावर पुलिस ने भी की है ।
………?
पुलिस अभी खुल कर यह नही कह रही है की ये हत्या है.? पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही इसका खुलासा होगा । वहीं सूत्रों से आई खबरों के अनुसार पति-पत्नी के बीच जम कर हुए विवाद के बाद महिला के पेट मे ऐसा किसी वस्तु से लगा कि उसके पेट मे गहरा घाव हो गया और उसके बाद महिला की मृत्यु हो गई । पुलिस अभी इसे हत्या नहीं मान रही है ।
जावर के थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पीएम के लिए आष्टा सिविल अस्पताल भेजा गया है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है की ये हत्या है या नही.? मृतक महिला का नाम पूजा पति अजबसिंह उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है ।
जावर पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है । बताया जाता है कि परिवार की बेटी ने भी इस बात की पुष्टि पुलिस के सामने की है कि आज के बीच विवाद हुआ था ।
वही सूत्र बताते है की महिला को तलवार मारी गई है,तलवार के हमले से पेट मे गहरा घाव ही नही हुआ है बल्कि उसके पेट की आंते तक बहार आ गई है।