आष्टा । जिला भारतीय जनता पार्टी में निर्धारित मापदंडों के आधार पर मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेकनारायण शेजवलकर के अनुमोदन एवं पर्यवेक्षक श्रीमती लता वानखेड़े की सहमति से आष्टा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर पार्षद अंजनी विशाल चैरसिया को निर्वाचित किया गया।
श्रीमती चैरसिया के मंडल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के निज कार्यालय पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर पुष्प गुच्छ भेंटकर व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया को संपूर्ण नगर की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्वागत करने वालों में नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, अरशद अली, कालू भट्ट, तारा कटारिया, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, सुभाष नामदेव, बाबूलाल मालवीय आदि शामिल थे।
“नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का पिछड़ा वर्ग मोर्चे ने किया स्वागत सम्मान”
पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम मित्र मंडली द्वारा आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी आठो मंडल अध्यक्षो का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वरिष्ठ नेता मनोहर भोजवानी एवं योगेंद्र ठाकुर विधायक प्रतिनिधि के अतिथि में एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
सभी अतिथियों का स्वागत पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष डॉ महेश मेवाड़ा किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष लखन पाटीदार सुनील प्रजापति अनिल धनगर ने किया । सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत सम्मान अतिथियों ने शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेट किया गया ।
स्वागत भाषण नितेश महाकाल ने किया वहीं सभी अतिथि द्वारा नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों बधाई दी।नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजलि चौरसिया, सुनील आर्य, नरेंद्र ठाकुर, शिव पाटीदार ने भी संबोधित कर कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी हमें दी है इसे हम पूरी निष्ठा ईमानदारी से हम निभाएंगे । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।