Spread the love

सीहोर ।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिला सीहोर में माफियाओं एवं संगठित अपराध के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में सक्रिय माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देश व मार्गदर्शन दिये जा रहे थे।

उसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मे एसडीओपी बुदनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के नेतृत्व मे ग्राम नांदनेर मे जुआ खेलने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई ।


दिनांक 13.12.24 को पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नांदनेर में राजपूत ढाबे के पीछे खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर तस्दीक में पुलिस की टीम को रवाना किया गया ।

मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंच कर देखा कि कुछ लोग ताश के पत्तो से रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे । जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लिया गया। उन व्यक्तियों से प्रथक प्रथक नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम…

1. मुकेश साहू पिता ब्रजमोहन साहू उम्र 36 साल निवासी बरेली ,2. मुकेश विश्वकर्मा पिता जमनाप्रसाद उम्र 40 साल निवासी गुराड़िया थाना बरेली,3. जयप्रकाश सराठे पिता रामविलास सराठे उम्र 33 साल निवासी छोटी बजरिया इंन्द्र चोक नर्मदापुरम् ,

4. भवरसिह मीना पिता गोकलप्रसाद उम्र 40 साल निवासी नसीराबाद थाना बाबई,5. विक्रम यादव पिता बलराम यादव उम्र 34 साल निवासी वार्ड न. 07 कुठारिया बाबई ,6. दीपचंद पिता करनसिह परिहार उम्र 38 साल निवासी सिध्दीविनायक फेस-2 भानपुर भोपाल,7. दीपक गंगवानी पिता मोतीराम उम्र 42 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी,

8. जगदीश लोधी पिता किशन लोधी उम्र 45 साल निवासी भानपुर भोपाल ,9. राजेश बाथम पिता कैलाश बाथम उम्र 36 साल निवासी आमपुरा सिवनी मालवा,10. नवीन लोधी पिता ओमप्रकाश लोधी उम्र 40 साल निवासी बिठ्ठल नगर विदिशा 11. दीपू उर्फ दीपेन्द्र राजपूत पिता हरिसिह राजपूत उम्र 33 साल निवासी बंटी नगर विदिशा,12. उमेदसिह पिता रामप्रीतसिह उम्र 55 साल बताया ।


उपरोक्त व्यक्तियो की तलाशी ली गई एवं मौके पर जप्ती की कार्यवाही की गई जिनसे फड से कुल नगदी 3,90,940 रूपये व 52 ताश के पत्ते एवं 18 नग मोबाईल फोन, 13 नग चार पाहिया कार,10 नग दो पाहिया वाहन मोटर सायकल कुल मशरुका लगभग 60 लाख रुपये जप्‍त कर ।

उपरोक्त सभी व्यक्तियो से जुआ खेलने के संबंध में वैध कागजात माँगे तो कोई कागजात नही होना बताया । आरोपीगणो का जुर्म धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत् दण्डनीय पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया । बाद आरोपीगणो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई


संपूर्ण कार्यवाही मे एसडीओपी बुदनी शशांक सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी पंकज वाडेकर, निरीक्षक गिरीश दुबे, निरीक्षक नीता दियरवाल,एसआई संदीप जाट,एएसआई सुभाष गुर्जर, प्र.आर. सतीश रणवीर, प्र.आर घनश्याम दमाडे, प्र.आर हरि सिंह गठोले, प्र.आर. अनिल मनवारे, आर हर्षित मालवीय की सराहनीय भूमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!