आष्टा । इंदौर भोपाल मार्ग पर कचनारिया जोड़ के पास सड़क एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। दोनों बाइक सवारों की पहचान नही हो पाई है,पुलिस बाइक के नम्बर के माध्यम से इन दोनों की पहचान के प्रयास कर रही है।
घटना की सूचना पर अमलाह पुलिस मौके पर पहुची तब तक दोनों मृतकों को 108 से सिविल अस्पताल आष्टा ले आये थे।
मौके पर पहुचे अमलाह चौकी प्रभारी एसआई श्री अजय जोझा ने बताया कि जब मौके पर पहुचे तब तक दोनों मृतकों को आष्टा ले जाया जा चुका था। कुछ लोगो से चर्चा हुई जिसमें ऐसा बताया गया कि कोई डंपर से घटना घटी है।
मृतक दोनो मोटर साइकिल पर सवार थे । हो सकता है उसी डंपर ने इनकी बाइक को टक्कर मारी हो और वो भाग गया हो।
घटना के बाद
दोनों बाइक सवार को 108 की मदद से सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर श्री एस के करंजा ने दोनों का परीक्षण किया और उनेह मृत घोषित किया ।
दोनों मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई, जेब से भी कोई पहचान का दस्तावेज नही मिला है । अब पुलिस
सिर्फ मोटर साइकिल के नंबर Mp 09xk 5170 से पहचान में जुटे है।
घटना का कारण एवं किसने कौन से वाहन ने टक्कर मारी इसकी जानकारी जुटाना पुलिस के लिये बड़ी चुनोती है.?
“क्या घटना के बाद घटना स्थल पर मृतकों की जेब को लूटा गया है..?”
जब दोनों मृतकों को सिविल अस्पताल लाया गया तब उनकी पहचान के लिये उनकी जेब टटोली गई तब उनकी जेब मे कुछ भी नही मिला तो क्या ये माना जाये कि घटना के बाद घटना स्थल पर इन दोनों की सहायता करने के बदले इनकी जेब पर हमला किया गया था,जेब मे जो मिला वो लूट ले गये.? इसकी भी जांच होना ही चाहिये ।
दोनों मृतकों की जेब मे जरूर थोड़े बहुत पैसे होंगे ही,पहचान के कोई दस्तावेज भी होंगे,दोनों के पास मोबाईल भी होंगे एक का टूटा मोबाइल जरूर मिला है। अगर घटना के बाद इन दोनों मृतकों की जेब पर अगर किसी ने भी मानवता को त्याग लूट की हो तो उसे आत्मचिंतन जरूर करना चाहिये कि क्या उसने जो किया वो अच्छा किया.? क्योकि ऐसा हो ही नही सकता है की जेब मे कुछ भी नही हो। वैसे ये जांच का भी विषय तो है..?