Spread the love

आष्टा। श्रीमद्भागवत गीता महोत्सव का आयोजन समूचे प्रदेश सहित स्थानीय नगरपालिका सभाकक्ष में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं अनुविभागीय अधिकारी स्वाति मिश्रा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षदगण रवि शर्मा, जाहिद गुड्डू, डाॅ. सलीम खान, तारा कटारिया, सुभाष नामदेव की विशेष उपस्थिति में मनाया गया।

इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से दर्जनों हितग्राहियों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात्् सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा गीता महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा से अतिथिगणों को अवगत कराया गया। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवद् गीता भारतीय के दर्शन और चिंतन का मूल आधार है, जो सद्कर्म के माध्यम से मनुष्य को अपने में ही दिव्यता का अनुभव कराती है।

यह समस्त मानव समाज को स्व-धर्म का आत्म-बोध देती है। श्रीमद्भागवत गीता सच्चे कत्र्तव्य पथ की ओर प्रत्येक प्राणी मात्र को प्रशस्त करती है। विधायक श्री इंजीनियर ने उपस्थितजनों को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन सहित देश में जहां-जहां भी भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े है, ऐसे सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में प्रदेश की डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार विकसित करेगी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य जीवन के सार को परिभाषित करती है।

हरियाणा स्थित कुरूक्षेत्र वही स्थान है, जहां भगवान श्रीकृष्ण द्वारा 5 हजार वर्ष पहले कौरव-पांडवों के युद्ध के बीच अर्जुन को कर्मवाद की शिक्षा प्रदान करने से धर्म ग्रंथ गीता की रचना हुई। हमारे लिए श्रीमद्भागवद्गीता न केवल पवित्र ग्रंथ अपितु जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने का मार्ग भी है। यहां उपस्थित आप सभी को इस पवित्र ग्रंथ के महोत्सव की शुभकामनाएं।

आशा है आप सभी हमारे पवित्र ग्रंथ गीता का अध्ययन कर अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे।
गीता महोत्सव के दौरान नगर के दर्जनों हितग्राहियों को लाभान्वित किया, जिनमें स्वरोजगार योजना के तहत दीपककुमार को 2 लाख रूपये, बलजीतसिंह को 1 लाख 70 हजार रूपये, पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब्दुल रहमान, जाकीर मंसूरी, फिरोजा बी, सुनील लखेरा को 10-10 हजार एवं पवन कुशवाह को 20 हजार रूपये,

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत संचालित श्रीगणेश स्वसहायता समूह को 1 लाख 85 हजार रूपये, कीर्ति एवं मोहिनी स्वसहायता समूह को 5-5 लाख रूपये के चेक अतिथिगणों द्वारा सौंपकर लाभान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ राजेश सक्सेना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सहायक यंत्री आकाश गोयतर, लेखापाल यश कौशल, उपयंत्रीगण पी.के. साहू, आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, गबू सोनी, कमरूद्दीन, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, सीओ पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, मोहम्मद इसरार, जगदीश वर्मा, अरूण श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में हितग्राहीगण एवं नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!