सीहोर । नवागत एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के सख्त निर्देशो के बाद जुआ,सट्टा के खिलाफ हो रही कार्यवाही के बाद भी कई जुआरियों की हाथों की खुजली नही थम है । खुजली मिटाने कही ना कही फड़ जमा ही लेते है। वही पुलिस सूचना पर पहुच जाती है।
कल मंडी थाने की थाना प्रभारी ने ऐसी ही एक फड़ पर पहुच कर दबंग कार्यवाही करते हुए फड़ से कड़ाके की ठंड में नोटो की गर्मी सेक रहे जुआरियों को दबोचा। जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार
दिनांक 10.12.2024 को थाना प्रभारी मंडी मायासिंह को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि
ग्राम मगसपुर में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से ताश पत्तों पर रुपये पैसों का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ की मदद से वशीर मुसलमान के फार्म हाउस के पास ग्राम मगसपुर में 5 व्यक्ति ताश पत्तों पर रुपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे ।
जिन्हें हमराही स्टाफ एवं हमराही गवाह के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा । उनके कब्जे से एवं सामने से नकदी 15,570 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते मिले जिन्हे मौके पर ही जप्त किया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने अपने नाम 1. सलमान 2. शेख बसीर 3. बिजेन्द सोनवाने 4. अफरोज 5. मोहम्मद अफजल होना बताया
पकड़े गये आऱोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्य़वाही की गई । इस दबंग कार्यवाही में थाना प्रभारी मडी निरी मायासिहं, प्रआऱ अतुल सिहं परिहार , प्रआऱ विकास शर्मा, आऱ अभिषेक गोस्वामी की बड़ी अहम दबंग भूमिका रही ।