“कॉलेज में लगा मतदाता परिचय पत्र शिविर”
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आज दिनांक 10.12.2024 को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सुश्री वैशाली रामटेके के नेतृत्व में मतदाता परिचय पत्र शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जिन्होने वर्तमान में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है तथा ऐसे विद्यार्थी जिन्होने किसी कारण से या जागरुकता के अभाव में अपना मतदान परिचय पत्र नही बनावाया है ।
उनके परिचय पत्र निर्वाचन शाखा आष्टा से बी.एल.ओ. सुपरवाईजर श्री प्रेमनारायण श्रीवास्तव एवं श्री दीपक सेन के द्वारा बनाये गये। प्रभारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने बताय कि महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता के लिये विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम किये जाते है।
ऐसे में आवश्यक है कि ऐसे विद्यार्थी जिनका मतदान पहचान पत्र नही बना उन विद्यार्थियों का पहचान पत्र बनवाया जाए तभी विद्यार्थी मतदान का महत्व समझ पायेंगे। इस असवर पर श्री जगदीश नागले, श्री सतेन्द्र सक्सेना, डाॅ.निरंजना ढोटे, श्री रामेश्वर अहीके, सुमित भूतिया उपस्थित रहें।
“68 उचित मूल्य की दुकानों को एसडीएम ने थमाये कारण बताओ सूचना पत्र”
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सम्मलित सभी पात्र हितग्राहियों के परिवार के सभी सदस्यो की आधार EKYC अनिवार्य है। इसको लेकर सितंबर से अभियान शुरू किया गया था। 3 दिसम्बर को बैठक में 100% EKYC कार्य करने के निर्देश दिये थे। लेकिन कार्य के प्रति जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती ओर इस दौरान 10 से भी कम लोगो की EKYC ही हुई थी।
घोर लापरवाही के कारण आज एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने आज इस घोर लापरवाही के कारण अनुविभाग की 158 उचित मूल्य की दुकानों में से 68 दुकानों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर निर्देश दिये कि वे 13 दिसम्बर तक EKYC कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अगर कार्य पूर्ण नही किया तो उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
“राजस्व मंत्री श्री वर्मा का दौरा कार्यक्रम”
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 11 दिसंबर को दोपहर 01 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे इछावर के ग्राम मगरपाठा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा दोपहर 03 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।