आष्टा । नगर के सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सेकेंडरी विंग कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से हरिओम सोलंकी ने प्रथम स्थान, महिमा परमार ने द्वितीय स्थान, कार्तिक मालवीय ने तृतीया स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा सातवीं से साक्षी ठाकुर ने प्रथम स्थान, शुभम काटकर ने द्वितीय स्थान, चारवी उज्जैनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व कक्षा आठवीं से अनिकेत जैन ने प्रथम स्थान, हर्षित सोलंकी ने द्वितीय स्थान, दक्ष पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए!
संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर,
जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने बच्चो की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।