आष्टा । आष्टा थाना अंतर्गत ग्राम भँवरा में ट्रांसफार्मर मे से बिजली कनेक्शन की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में देर रात्रि में जम कर विवाद,झगडा हुआ जिसमें 6 घायलों में से गम्भीर घायल दो व्यक्तियों की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई थी । घटना के चंद घंटों में ही पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शेष की तलाश जारी है ।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 08/12/2024 की रात को थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम भँवरा में ट्रांसफार्मर मे से बिजली कनेक्शन की बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमे एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के साथ मारपीट की । जिसमें घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया ।
जिसमे गंभीर घायलों को इलाज हेतु सीहोर रेफर कर दिया।पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से घायल आशाबाई पति ओमप्रकाश उम्र 25 साल नि,. ग्राम भँवरा की सूचना पर देहाती लेख कर
अपराध क्रमांक 696/2024 धारा 296,115(2),351(3),3(5) बीएनएएस इजाफा धारा 103(1) बीएनएस का 09 व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।प्रकऱण में घायल शेरसिंह पिता नन्नूलाल व मोरसिंह पिता शेरसिंह की दैराने इलाद मृत्यु हो गई।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव द्वारा घटना के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है । जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके नाम
1.हंसराज पिता बापूसिंह नि. ग्राम भँवरा थाना आष्टा
2. लाडसिंह पिता बापूसिंह नि. ग्राम भँवरा थाना आष्टा
3.सूरज पिता बापूसिंह नि. ग्राम भँवरा थाना आष्टा है । घटना के बाद तत्काल कार्यवाही करने,आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव, ,उनि. अनिल डोडियार, उनि. चंद्रशेखर डिगा, सउनि. घनश्याम दांगी,सउनि. रमेश माझी,
,प्रआर.मुकेश,प्रआर.धर्मेन्द्र,आर.जितेन्द्रचंद्रवंशी,आर.संजय मालवीय, आर.ज्ञानसिंह, आर.चेतन,आर, हरिभजन, ,हरिओंम मालवीय, थाना आष्टा एवं उनि. चिन्मय मिश्रा थाना प्रभारी पार्वती , सउनि. हुल्लास वर्मा आर. शैलेन्द्र चंद्रवंशी,मआर.कोमल मेवाडा,सै. राजेन्द्र थाना पार्वती की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।