आष्टा । आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवरा में रात लगभग 11 से 12:00 बजे के बीच एक ही परिवार के दो पक्षों में बिजली के एक ही मीटर से दोनों परिवारों के कनेक्शन होने एवं जल मोटर से सिंचाई करने को लेकर जमकर विवाद हुआ ।
संघर्ष में एक परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें देर रात्रि में सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया था। आष्टा सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें सीहोर रेफर कर दिया गया था ।
आष्टा एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने बताया कि बिजली कनेक्शन से सिंचाई को लेकर हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई यह दोनों पिता पुत्र है । मृतक के नाम शेरसिंह पिता नानूलाल उम्र 70 वर्ष एवं मोरसिंह पिता शेरसिंह उम्र 50 वर्ष बताई गई है रिश्ते में ये दोनों मृतक पिता पुत्र है ।
सिविल हॉस्पिटल आष्टा से मिली जानकारी अनुसार रात्रि में संघर्ष के बाद घायल शेरसिंह,लाडिया बाई, मोर सिंह, ओम प्रकाश, पप्पू एवं आशा भाई को गंभीर अवस्था में घायलों के रूप में लेकर आए थे । यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर रेफर कर दिया गया था ।
मिली जानकारी अनुसार इसमें से जिन दो घायलों की मौत हुई है जिसमें एक कि सीहोर में और दूसरे की भोपाल में मौत हो गई है । पुलिस जांच में जुटी है । आरोपियों की तलाश में पुलिस रवाना हो गई है ।
एसडीओपी श्री आकाश अमलकर घटना स्थल पर पहुचे है। हमारे सूत्र बता रहे है इस घटना में आरोपी पक्ष ने कुछ बाहरी लोगों का भी सहयोग लिया है इसकी अभी अधिकृत रूप से कोई जानकारी नही मिली है। ये पुलिस के लिये जांच का विषय है.!