Spread the love

आष्टा। अलीपुर क्षैत्र में पार्वती पुल के समीप स्थित खुला नाला जो कि शासकीय भूमि है, उक्त नाले को व्यवस्थित तरीके से निर्माण कर नाले के ऊपर नगर के छोटे व्यापारियों के लिए छोटी-छोटी दुकानों का निर्माण किया जाएगा। दुकानों के निर्माण होने से जहां नगर के छोटे व्यापारियों को रोजगार मिलेगा, वहीं नगरपालिका की आय में भी वृद्धि होगी। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए।

वार्ड क्रमांक 15 में स्थित अंजनी नगर की प्रथम लाईन के मार्ग के सीसीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर की उपस्थिति में किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रोड़ का निर्माण पोस्ट आॅफिस कार्यालय रोड़ के मुख्य मार्ग से लेकर लगभग 350 मीटर लंबाई का बनेगा जो 5 मीटर चैड़ा लगभग 31 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने संबंधित निविदाकार को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखकर ही करें, निर्माण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने की दशा में आपकी संविदा निरस्त कर अन्य निर्माण एजेंसी से कार्य कराया जाएगा।

श्री मेवाड़ा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप अपने घरों की छत निर्माण करने में जितना ध्यान रखते है ठीक उसी प्रकार आपके मौहल्ले में आपकी सुविधा के लिए नगरपालिका द्वारा बनाई जा रही सीसी रोड़ के निर्माण के दौरान भी ध्यान रखें। नागरिकों की सुख-सुविधा की दृष्टि से नगरपालिका द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डो में आवश्यकतानुसार निरंतर निर्माण कार्य जारी है। आप भी नगरपालिका का सहयोग करते हुए निर्माण के दौरान कच्चे मार्ग पर वाहन इत्यादि नही चलाई जिससे निर्माणाधीन रोड़ क्षतिग्रस्त होने से बच सकें।

भूमिपूजन अवसर पर पार्षद डाॅ. सलीम खान, भगवताचार्य पंडित गीताप्रसाद शर्मा, रमेशचंद्र जलोदिया, डाॅ. गौरखप्रसाद सोनी, संतोष सोनी, विजय मेवाड़ा, पूरण मेवाड़ा, दीपक सोनी, मनोज परमार, नीलेश जैन, दीपचंद मालवीय, भीमा कुशवाह, निखिल महेश्वरी, राजेशसिंह, राहुल ठाकुर, आदित्य वर्मा, सुनील वर्मा, कृष्णा राठौर, गोपाल वर्मा, मनोज फौजी, दीपक पंजाबी, शोभा तुतलानी, सरिता प्रजापति, सुशीला जैन, आशा सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासीगण मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!