Spread the love

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आष्टा में,पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे संबोधित

रविवार 27 अक्टूबर को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनो का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है । जिसमे पूर्व मंत्री सज्ज्नसिह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहेगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने बताया कि कार्यक्रम पुराना दशहरा मैदान,गोकुल धाम में 11 बजे से प्रारंभ होगा। आष्टा नगर सहित आष्टा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओ से ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू,

जावर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमलीबारी,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी,सिद्दीकगंज ब्लॅाक अध्यक्ष कृपालसिंह सोलंकी,संयोजक पार्षद डॉ राजकुमार मालवीय ने सभी से अपील की है कि सभी कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता समय पर आकर आयोजन को सफल बनाए।

चुनाव आचार सहिंता के चलते बेनर पोस्टर जप्त किये
प्रमुख चौराहों, बिजली के पोल से होडिंग,बेनर पोस्टरों को नगर पालिका के कर्मचारियों ने हटाया

चुनाव आचार सहिंता के चलते राजनीतिक दलों के नेताओं के बेनर आज नपा के दल ने हटाये ओर जप्त किये । जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रवीण सिंह के आदेश पर आष्टा एसडीएम स्वाती मिश्रा के निर्देशन में नपा ने बड़ी कार्यवाही की है । आष्टा नगर के प्रमुख चौराहों, बिजली के पोल पर लगे होडिंग,बेनर पोस्टरों,फ्लैक्स, आदि को नगर पालिका के कर्मचारियों ने हटा कर जप्त किये गये।

“29 अक्टूबर से 03 नवंबर तक सीहोर कृषि उपज मंडी में अवकाश रहेगा”

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सीहोर की कृषि उपज मंडी में 29 अक्टूबर 2024 से 03 नवंबर 2024 तक अनाज नीलामी एवं लहसुन-प्याज नीलामी अवकाश रहेगा। मंडी ने सभी किसानों को सूचित किया गया है, कि वे अपनी उपज एवं लहसुन-प्याज इन दिवसों में विक्रय करने के लिए न लाएं।

“बुधनी उप चुनाव में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 15 अभ्यर्थियों ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र”

बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 25 अक्टूबर 2024 को पंद्रह (15) अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों में रामपाल भुसारिया, सुजीप, सुधीर कुमार, विवेक दुबे, राजकुमार गौर, साधना, दुर्गा प्रसाद सेन

दिलीप सिंह, अजय सिंह, भीम सिंह, योगेश कुमार साहू, गजराज सिंह, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार जैन, रमाकान्त भार्गव ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। मतदान 13 नवम्बर 2024 को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।

error: Content is protected !!