रजत जंयति राज्य स्तरीय 25 वां भक्तामर महाकाव्य गायन प्रतियोगिता मे विदिशा गायन मंडल को मिला प्रथम पुरस्कार
देश के लोकप्रिय ख्यति प्राप्त राजस्थान सहित 20 भक्तामर गायन मंडल ने लिया भाग
श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर कस्बा सीहोर मे ऐतिहासिक भव्य विशाल राज्य स्तरीय श्री भक्तामर गायन प्रतियोगिता का 25 वें वर्ष मे रजत जंयति महोत्सव के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त श्री भक्तामर गायन मंडलो ने अपनी मधुर आवाज मनमोहक प्रस्तुति से पुरी रात समा बांध रखा । उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालु ने भी प्रभु की भक्ति में लीन हो विभोर हो नृत्य कर प्रभु की भक्ति का आनंद लिया । संध्या से प्रातः सुबह 9 बजे तक चले श्री भक्तामर गायन आनदं मय प्रतियोगिता का विधिवत निर्णयक मंडल के निर्णय अनुसार प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार एंव सांत्वना पुरस्कार के उदघोष पर आयोजन समिति के आग्रह पर पद्मावती पोरवाल महासभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विमल जैन मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि समाज अध्यक्ष अजय जैन उपाध्यक्ष देवचंद जैन एंव कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महिपाल जैन ने विदिशा के श्री आदिनाथ भक्तामर मंडल शीतल धाम को प्रदान किया
प्रथम पुरस्कार सम्मान पत्र प्रथम पुरस्कार निर्धारित राशी प्रदान कर सम्मानित किया .
द्वितीय पुरस्कार – श्री विद्यासागर भक्तामर मण्डल (गढ़ाकोटा) एवं तृतीय पुरस्कार श्री आदिश्वर भक्तामर मंडल शंकराचार्य नगर (भोपाल) को प्रदान किया।
राजस्थान सहित ख्याति प्राप्त 17 भक्तामर गायन मंडल ने भी अपनी मधुर आवाज और आधुनिक वाद्ययंत्रौ से प्रभु की भक्ति मे लीन हो श्री भक्तामर गायन मन मोहक प्रस्तुति पर सांत्वना पुरस्कार सम्मान पत्र एंव निर्धारित राशि प्रतिक चिह्न प्रदान कर सभी मंडलो का मोतीयो की माला रुपटे पहनाकर स्वागत सम्मान किया । प्रथम सत्र मे मंगलाचरण की प्रस्तुति एवं बड़े बाबा की मूर्ति वेदी जी के समक्ष महा आरती कर अतिथियो ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
अतिथियों में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर पद्मावती पोरवाल महासभा के सभा पदाधिकारी पदाधिकारी वीरेंद्र अजमेर प्रदेश अध्यक्ष हरीश जैन शीतल संतोष जैन नरेन्द्र जैन पंकज कुमार, पवन जैन एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष विमल जैन जैन समाज अध्यक्ष अजय जैन महामंत्री अशोक जैन उपाध्यक्ष देवचंद जैन कार्यक्रम संयोजन महिपाल जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर अतिथियो ने राष्ट्रीय स्तर पर श्री भक्तामर गायन प्रतियोगिता जैसे बड़े आयोजन के लिए शुभकामना बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विधायक सुदेश राय ने यथा योग सहयोग की अपनी भावना को प्रदर्शित किया वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने आयोजक मंडल वीर सेवा दल के युवकों का उत्साहवर्धन करते हुए घोषणा कर अपने को धन्य माना ।
एवं वीर सेवा दल के अंकुश जैन मोंटी जैन साथियो ने अतिथियो का तिलक लगाकर प्रतीक चिह्न ओर जियो ओर जिने दो अंकित रुपटे पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
आभार आयोजन के संयोजक स्तंभ महिपाल जैन ने माना । उक्त जानकारी प्रवक्ता विमल जैन ने दी।
“गायब युवक को जावर पुलिस ने खोजा ओर परिजनों को सौपा”
थाना जावर में दिनांक 13/04/2024 फरि रोशनी मालवीय पिता संतोष मालवीय निवासी मेहतवाड़ा ने अपने भाई गौरव मालवीय उम्र 17 साल 6 माह की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिस पर थाना जावर में अप क्र 121/2024 धारा 363 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया। गुम इंसान को जगह जगह तलाश किया गया । जो नही मिला जिसकी पतारसी एवम सूचना हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
जिसे मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29/09/2024 को जावर जोड़ से दस्तयाब किया गया। गुम इंसान गौरव को फरि रोशनी पिता संतोष मालवीय नि मेहतवाड़ा थाना जावर के सुपुर्द किया गया है। उक्त प्रकरण में एस आई सुशील पांडे, आर बलराम, आर पवन,आर देवेंद्र के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के युवा बजरंगी राम वर्मा का हृदय गति रुकने से दुखद निधन,आष्टा में छाया शौक
राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्य्क्ष राम भरोसे वर्मा जो आज शाम को राठौर मन्दिर में होने वाली बैठक की तैयारियों में जुटे थे तभी वे किसी कार्य से अपने साथी के साथ आष्टा थाने पहुचे थे। अचानक बजरंगी राम वर्मा की तबियत बिगड़ी वैसे ही उन्हें टीआई रविन्द्र यादव ने थाना वाहन से रामभरोसे वर्मा को सिविल अस्पताल पहुचाया जहाँ ड्यूटी डाक्टर ने राम भरोसे वर्मा का चैकअप किया और उन्हें मृत घोषित किया।
रामभरोंसे वर्मा की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है। नगर में राम भरोसे वर्मा की मृत्यु की खबर आग की तरह फैल गई जिसने भी सुना विश्वास ही नही किया। खबर लगते ही राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,भाजपा,हिन्दू उत्सव समिति,सकल समाज सहित अनेकों संगठनों के युवा सैकड़ो की तादात में अस्पताल पहुचे।
हिन्दू नेता राम भरोसे वर्मा के निधन से पूरे आष्टा नगर में शोक का वातावरण निर्मित हो गया । कल सुबाह सिविल अस्पताल में उनका पीएम होगा उसके बाद उनके निवास वार्ड 15 इंद्रा कालोनी से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी एवं स्थानीय विश्रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
नवरात्रि गरबा महोत्सव आयोजन, महिला मंडलों की हुई बैठक
नवरात्रि गरबा महोत्सव आयोजक राहुल वाल्मीकि संध्या बजाज भगवती सोनी द्वारा आज समस्त महिला मंडलो की बैठक आयोजित की जिसमें 7 अक्टूबर एवं 8 अक्टूबर को मानस भवन आष्टा में होने वाले दो दिवसीय गरबा महोत्सव को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में प्रभु प्रेमी संघ,स्वर्णकार समाज, मानस सम्मेलन, अखंड ब्राह्मण समाज, इनर व्हील क्लब, स्वर्णकार वूमेन’एस वेलफेयर फाउंडेशन,महादेव मंडल सहित सभी मंडलों की अध्यक्ष बैठक में उपस्थित हुई।
एक बार इस चाय को जरूर उपयोग करे…