न्याय की उम्मीद लेकर मृतक का ये पिता थाने पहुचे
आष्टा । कल रात्रि में पार्वती थाना क्षेत्र के ग्राम धनाना के एक युवक जो मंडल में आउटसोर्स लाइन हेल्पर कर्मी के रूप में कार्यरत था उसने खेत पर बिधुत पोल पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। सुबाह उसे लटका देखा गया। पुलिस को सूचना दी पीएम कराया,पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू की।
आज इस आत्महत्या के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतक युवक अंकित यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धनाना का आत्महत्या करने के पहले सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मार्मिक रोते हुए बनाया वीडियो सामने आया
जिसमे उसने आत्महत्या करने के लिये मंडल के जे ई आरके मिश्रा को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया की वो जेई आरके मिश्रा द्वारा किये गये प्रताड़ित के कारण आत्महत्या कर रहा है,अब मेरे बाद मेरे परिवार की पूरी जिम्मेदारी जेई आरके मिश्रा निभायेंगे।
मृतक की जेब से मृत्यु पूर्व लिखा एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। निश्चित ये मामला अति गम्भीर होने के साथ मंडल की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है।
इस पूरे मामले को प्रशासन,शासन,पुलिस को अति गम्भीरता से लेकर इसकी तह में जाना होगा कि आखिर जिस जे ई पर मृतक ने इतने गम्भीर आरोप लगाये,
उनकी प्रताणना से तंग आ कर इतना बड़ा कदम उठा लिया आखिर क्यो ओर क्या वो कारण था ?
पार्वती थाना प्रभारी श्री चिन्मय मिश्रा ने बताया कि घटना की रात्रि में मृतक अंकित यादव उम्र 26 घर से रस्सी लेकर,बिधुत लाइन सुधारने कनेक्शन जोड़ने का कह कर घर से निकला था जो रात्रि में घर नही लोटा सुबाह उसे खेत पर बिधुत खंबे पर फांसी का फंदा लगा कर लटका मिला ।
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुबाह जो लोग खेत पर मवेशियों के लिये घास काटने गये उन्होंने युवक को बिजली के खम्बे पर रस्सी से लटका देखा था तब परिजनों,पुलिस को सूचना दी थी तब पुलिस मौके पर पहुची। शव का पंचनामा बना कर उसे पीएम के लिये सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया था ।
पार्वती थाना पुलिस ने मृतक का नाम अंकित यादव पिता मोहनलाल यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम धनाना बताया है। परिजनों ने बताया कि मृतक बिधुत लाइन हेल्परी का कार्य करता था।
पार्वती थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी तभी रात्रि में मृतक का मृत्यु पूर्व बनाया वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया जिसमे मृतक ने मंडल के जे ई आर के मिश्रा पर प्रताड़ित करने के कारण आत्महत्या करने की बात कही गई
यही बात मृत्यु पूर्व लिखे सोसाइट नोट में भी लिखा है।
आज जैसे ही समाज जनों को अंकित का मृत्यु पूर्व बनाया वीडियो मिला उसके बाद यादव समाज जनों ने बड़ी संख्या में पार्वती थाने पहुच कर
एसडीओपी श्री आकाश अमलकर,थाना प्रभारी श्री चिन्मय मिश्रा से मिल कर आरोपी जे ई आरके मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उसे नोकरी से बर्खास्त करने आदि की मांग की एवं एक ज्ञापन यादव समाज ने सौपा।
इनका कहना है…
कल ग्राम धनाना के एक युवक अंकित यादव उम्र 26 ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी,आज सोशल मीडिया के माध्यम से मृत्यु पूर्व अंकित ने बनाया वीडियो सामने आने,उसमे जे ई आरके मिश्रा द्वारा प्रताड़ित करने के कारण आत्महत्या करना बताया,पुलिस ने जे ई आरके मिश्रा के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है-श्री आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा