आष्टा । दो दिन पूर्व जावर थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्तिथ एक प्राइवेट अस्पताल में से एक युवक का कुछ लोगो ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में जिस वाहन का उपयोग किया था उसे भी जप्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा थाना जावर मे हुए दिन दहाडे उक्त अपहरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय को अपहरण के आरोपी व अपहर्त को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश में लगाया 48 घंटे में पुलिस ने सभी आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने चर्चा में बताया की इस घटना के पीछे जो कारण का खुलासा हुआ उसमे जो आरोपीगण है उसमें एक आरोपी राजेन्द्र ठाकुर बोरिंग करने का कार्य करता है। राजेन्द्र ठाकुर ने कैलाश धनगर के यहा बोर खनन किया था उसके पैसे बाकी थे।
जो कैलाश दे नही रहा था उक्त पैसे की बसूली को लेकर ही घटना के दिन सभी उक्त अपहरण के 6 आरोपी एक वाहन में भरकर जावर जोड़ पर स्तिथ प्राइवेट अस्पताल पहुचे यहा अस्पताल के मालिक के यहा कैलाश धनगर अपहर्ता ड्राइवरी का कार्य करता है उसे ये सभी आरोपी उठा कर ले गये।
थाना जावर मे दिनांक 06.09.24 को थाना जावर के अपराध क्रमांक 294/24 धारा 296,115(2),351(3),138,127,3(5) बीएनएस मे दिन दहाडे हुए कैलाश चन्द्र धनगर के अपहरण व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई । गठीत टीम द्वारा आरोपीगणो को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम पुलिस ने 01. राजेन्द्र पिता फुलसिह ठाकुर उम्र 49 साल जाति सैंधव 02. तेजसिह पिता फुलसिह सैंधव उम्र 43 साल जाति सैंधव 03. अरविंद पिता अजाब सिह सैंधव उम्र 35 साल जाति सैंधव 04. अरविंद पिता गजराज सिह सैंधव उम्र 36 साल जाति सैंधव 05. राहुल पिता राजेन्द्र सिह सैंधव उम्र 33 साल जाति सैंधव 06. राजपाल पिता राजेन्द्र सिह सैंधव उम्र 28 साल जाति सैंधव निवासी गण मेहतवाडा है ।
,इन सभी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध मे प्रयुक्त सफेद रंग की महेन्द्रा क्वांटो कार क्रमांक एमपी 04 एनक्यू 8888 व डंडा जप्त किया जाकर अपहर्त कैलाशचन्द्र को छुडाने मे सफलता प्राप्त की । जावर पुलिस ने इन सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया है ।
उक्त मामले में निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि बीरमलाल वर्मा, उनि कृष्णा मंडलोई, प्रआर आत्माराम मालवीय ,आर पवन पटवा, आर मनोज जाट, आर बलराम देशवाली, आर देवेन्द्र सिह सैंधव, आर आकाश पंवार, आर शिवम सिह, सैनिक लाखन सिह का सराहनीय योगदान रहा है ।