Spread the love

आष्टा। श्री श्वेतांबर जैन समाज के चल रहे पर्युषण पर्व के चौथे दिन नगर के सभी धर्म स्थानों में जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी जी का जन्मवाचन समारोह उत्साह,उमंग,श्रद्धा, भक्ति के साथ मनाया गया ।

दादाबाड़ी,महावीर भवन, गंज एवं किला मन्दिर में
भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।

नगर के तीनों जिनालयों में 14 स्वप्ना जी की,पालना जी,आरती आदि की बोलिया लगी जिसमे समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निकले चल समारोह का नपा ने

सुभाष चौक पर समाज के अध्यक्ष पवन सुरणा सहित सभी वरिष्ठ जनों पदाधिकारियों का मंचासीन विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा ने स्वागत सम्मान किया।


जिन शासन के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मवाचन के अवसर पर श्वेतांबर जैन श्रीसंघ द्वारा जन्मवाचन समारोह श्वेतांबर जैन समाज ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ मनाया । दादाबाड़ी से निकला चल समारोह जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सुभाष चौक चार बत्ती चौराहा पहुंचा ।

जहां नगरपालिक द्वारा मंच बनाकर चल समारोह का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा चल समारोह में शामिल समाज के वरिष्ठ पारसमल सिंगी, श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष

पवन सुराना, स्थानक श्रीसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र बनवट, एडव्होकेट नगीनचंद्र वोहरा, राकेश सुराना, सुरेश सुराना, विनोद वोहरा, राहुल चतरमुथा, आदर्श सुराना, चंदा वोहरा, ऋतु जैन, अलोक वोहरा, वीरू देशलहरा, समरथमल जैन, अंतिम बनवट सहित सभी समाजजनों, वरिष्ठजनों का आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया।


इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के जन्मवाचन की सभी समाजजनों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

भगवान महावीर के जीवन को समझे बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता । हमे पाप कर्मों ओर पुण्य को समझना होगा तभी हमारे जीवन में सुधार आ सकता है।

यदि हम अपने आप को शुद्ध बुद्ध मानते हैं तो महावीर के सत्य अहिंसा के सिध्दांत को जीवन मे उतारना होगा । नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि

भगवान महावीर जैन समाज के ही नहीं जन-जन के भगवान है। चरित्र महान होता है तो कार्य भी महान होते हैं। सामाजिक संगठनों में एकता के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है।

स्वागत अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली,

सुभाष नामदेव, भविष्य कालू भट्ट, तारा कटारिया, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, रूपेश राठौर, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, धनरूपमल जैन, राजू जायसवाल, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।


आज प्रातः पूरा श्रीसंघ दादाबाड़ी में एकत्रित हुआ। यहा भगवान का जन्मवाचन हुआ,आरती आदि के बाद चल समारोह प्रारम्भ हुआ जो नगर के सभी मार्गो महावीर भवन गंज मन्दिर में कार्यक्रमो के बाद किला मन्दिर पहुचा यहा जन्मवाचन समारोह आरती के बाद सम्पन्न हुआ।

आज तीनो मंदिरों में जन्मवाचन के अंतर्गत स्वप्ना जी आरती आदि की बोलिया लगाई गई। महावीर भवन स्थानक में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री किरणबाला जी महाराज साहब आदि ठाना 5 के शुभ सानिध्य में जन्मवाचन मनाया गया।

महावीर भवन में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार,डॉ मीना सिंगी,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट,ऋतु जैन,तारा कटारिया पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए ।


आज गंज मंदिर में आष्टा तहसील में नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ चंचल जैन का बहुमान किया गया।
सभी स्थानों पर कार्यक्रमो के पश्चात प्रभावना का वितरण किया। रात्रि में भगवान की भक्ति,भजनों का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

You missed

error: Content is protected !!