Spread the love

आष्टा। सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा सर्वप्रथम मॉ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्जवलन किया गया।

शिक्षक दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, न.पा. उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, वार्ड पार्षद रविन्द्र शर्मा, डॉ. सुरूचि सिंह आदि की उपस्थिति में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्था प्राचार्य मो. सितवत खान द्वारा शिक्षक दिवस पर आमंत्रित सभी जनप्रतिनिधि एवं अतिथिगण का प्रतिकचिंह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व समुह नृत्य की आकर्षण प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का पुष्पमाला,

श्रीफल व उपहार के साथ स्वागत सम्मान किया गया। क्षेत्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में गुरू का बहुत महत्व होता है, बिना गुरू के शिक्षा अर्जित नही की जा सकती।

समस्त गुरूजनों ने अपने समर्पण और ज्ञान के माध्यम से अनगिनत लोगों को जीवन का नया आकार दिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक न केवल आपकों शिक्षा देते है, बल्कि आपकों अनुभव और मार्गदर्शन के जरिए जीवन को सफल बनाने का मंत्र भी बताते है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और सड़क एक समान होते है। जिस प्रकार सड़क अपने राहगिर को अपने मुकाम पर पहुंचाती है, उसी प्रकार एक शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों में अपार ज्ञान उसके जीवन में समाहित कर उसे अपनी मंजील तक पहुंचाते है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई द्वारा

सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने गुरू का सम्मान करना चाहिए एवं विद्यार्थी को विद्या अर्जित करने प्रतिदिन विद्यालय अवश्य आना चाहिए।

संस्था प्राचार्य मो सितवत खान ने अपने उदबोधन में छात्रों के सर्वागिण विकास हेतु शिक्षक के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को सराहा। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक सतीश वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थी खुशी जोशी एवं भूमिका झाला द्वारा किया।

“सीहोर में शिक्षक दिवस समारोह में संस्था के जिले की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का किया सम्मान”

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 में इस संस्था के तीन विद्यार्थियों ने अलग अलग संकाय में जिले की प्राविण्य सूची में कलां संकाय में मुस्कान दवारिया,

गणित संकाय में श्रेया गुप्ता, वाणिज्य संकाय में आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था प्राचार्य मो सितवत खान को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीहोर में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र एवं प्रतिकचिंह भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर संस्था के
शिक्षक विष्णु पंवार, असमा खानम, सम्राट ढोके, पदमा परमार, पवन कुमार राया, जितेन्द्र मेवाड़े, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमिता लोवंशी, रघुवीर सिंह, जितेनद्र आर्य, भूपेन्द्र शिंदे, राखी पोहाने, जितेन्द्र धववाल, लीला भिलाला, मोनिका जैन,

नेहा अंसारी, मनोज कुमार कलमोदिया, दीक्षा खंडेलवाल, मो इमरान, अभिलाषा श्रीवादी, तेजपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सपना यादव, विनय कुमार तिवारी, राम सिंह, रीना सेन, उर्मिला यादव, दिनेश कुमार शर्मा, नीतू चौरसिया, नीता जैन, मनोज बड़ोदिया, राजीव सारसिया, निर्मलदास बैरागी, कासिम खान,

जितेन्द्र वर्मा, दिनेश गहरवाल, रफत जहां, रामेश्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, सतीश कुमार वर्मा, राजेश मालवीय, धीरज शर्मा, हेमंत मेवाड़ा, गोरीशंकर मालवीय, वंदना सोलंकी, हुकुमचंद, शशि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, डी.एस. मांडवा, मुकुंद सिंह बड़ोदिया, कमलेश वर्मा, एस.के. सिंगारिया, रजनीकर महेश्वरी, ज्ञानसिंह मेवाड़ा आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!