Spread the love

आष्टा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों की सोयाबीन की फ़सल के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय कार्यालय में तहसीलदार पंकज पवैया को ज्ञापन सोपा ।

कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि किसानों के सोयाबीन की फसल के दाम बहुत कम है पिछले 10 वर्ष पूर्व सोयाबीन की फसल जहां 4500 रुपए कुंटल से अधिक बिकती थी आज वही फसल 3000 से 3500 रुपये कुंटल बिक रही है ।

जबकि सोयाबीन की फसल में उत्पादन करने में जो खाद,कीटनाशक,ट्रैक्टर डीजल के भाव 2 से 3 गुना बड़े हुए हैं । कांग्रेस ने मांग की है कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य कम से कम 6000 रू प्रति कुंटल की जाए एवम सरकार उसे समर्थन मूल्य खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं, अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ।

इस अवसर हरपाल ठाकुर,कैलाश परमार, गुलाब बाई ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेडी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुडडू, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी, प्रहलादसिंह खड़ी, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, सुनिल कटारा,खालिद पठान,रमेश मुकाती,

एच आर परमाल,चेतन सिंह, बनप सिंह पटेल,राकेश जावरिया,मुकेश पांचाल,तेज सिंह जावरिया,महेश वर्मा, महेश नेता कोठरी, प्यारे पटेल,रमेश मेवाड़ा शैलेश राठौर शैलेंद्र सिंह कुरावर देवराज परमार, महेश परमार,डॉक्टर गीतम सिंह,नरेंद्र कुशवाह,गोलू सिंह हाजीपुर,रमेश मेवाड़ा जय सिंह परदीखेड़ी,

शिवनारायण जावरिया, सुनील जावरियां, दौलत सिंह बापचा, डॉ लखन बापचा,महेश परमार,रामचरण डावरिया कमल सेठ, डॉ एजाज खान,चेतन भाटी,हरि मेवाड़ा,कुलदीप शोभाखेड़ी, लखन चौधरी, सन्नावर खान,यशवंत भेरूपुर,राहुल नोगव,

अजय बापचा,हरेन नौगांव,राजकुमार ठाकुर, अखलेश राजपूत,पंकज ढाकनी, नबाब बेरी,विक्रम बैजनाथ, मकसूद खान, सतीश मेवाड़ा,रिजवान,शंकर सक्सेना,आजप भाटी,चेतन मुंडला, कमल परमार, टोनी कोठारी,महेश निपनिया, बंशी बांबे, रमेश विश्वकर्मा रुप सिंह गोरिया, राहुल जाट,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!