Spread the love

“सावन माह की अंतिम शाही पालकी नगर मे निकलेगी धूमधाम से
महाकाल के तर्ज पर निकलेगी भव्य शाही सवारी गांव गांव से उमड़ेंगे भक्तजन”

आष्टा । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आष्टा मे महाकाल की शाही पालकी निकाली जायेगी । सभी पालकियों के बाद मे अंतिम जो पालकी होती है उसको शाही पालकी का नाम दिया जाता है ,जो उज्जैन की तर्ज पर शाही ही होगी । हिन्दू उत्स्व समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया की इस वर्ष नगर मे ऐतिहासिक भव्य एवं अनूठी शाही पालकी निकाली जाएगी । पालकी को आकर्षक बनाने के लिए देश एवं प्रदेश के प्रख्यात कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए आष्टा नगर मे शाही पालकी में उपस्थित रहेंगे ।

भव्य आकर्षण मे, कढाबीन,हाथी, घोड़े पर आकर्षक वेश भूषा में युवतियां, नाचने वाले ऊंट, एवं, दिल्ली से भगवान महादेव की झांकी हनुमान जी शिव पार्वती राम जी का रूप लिए हुए होंगी । भव्य पालकी मे मेरठ से सांपो का करतब दिखने विशेष कलाकर रहेंगे । साथ ही मेरठ से अघोरियो की टोली दिल्ली से लड़कियो की डमरू टीम एवं झांझ बजने वाली टीम,नरसिंहगढ़ का प्रसिद्ध वारेलाल का बेंड भी अपनी आकर्षक धुनो को बजाता हुआ शाही सवारी मे प्रस्तुति देगा । मंदसौर की प्रशिद्ध आर्केष्टा ,उज्जैन से भगवान भोले नाथ की फूलो से सजी हुई हाथो से उठाने वाली पालकी भी नगर आष्टा मे आ रही है ।

साथ ही अनेको नए आकर्षण इस शाही सवारी मे अपने ढ़ोल नगाड़े तशों और बाजो के साथ रहेंगे। नगर के स्थनीय कलाकारों द्वारा कुशवाहा समाज के स्थानीय कलकारों के द्वारा भगवान शंकर पार्वती की सुंदर झांकी एवं ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा केले के शिव लिंग की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी । समिति का प्रयास है की इस शाही पालकी को ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाए । भट्ट नें समस्त धर्म गरुओ को आम जन मानस को युवाओ को माताओ बहनो को वरिष्ठ जन को एवं सभी सम्मानीय पत्रकारों को इस शाही पालकी मे उपस्थित रहने की अपील की है ।

उन्होंने बताया की शाही सवारी शाम 5 बजे श्री गणेश मंदिर बड़ा बाजार से शंकर मंदिर पहुंचेगी पार्वती तट पर आरती के उपरांत पुराने बस स्टेण्ड से हॉस्पिटल चोरहे से बुधवारा मानस भवन से सुभाष चौक नजर गंज से सिकंदर बजार होते हुए बड़ा बजार सब्जी मंडी मे समापन होंगी । शाही पालकी में लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनयर,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनधि सोनू गुणवान सहित नगर के सभी जनप्रतिनिधिगणः समाज के वरिष्ठजन सभी समाजो के अध्यक्ष व्यापारी बन्धु शाही पालकी की शोभा बढ़ाएंगे ।

“श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवस की पर्यूषण महापर्व प्रारंभ, स्थानक वालों के पर्यूषण महापर्व आज से शुरू होंगे”

श्री जैन श्वेतांबर धर्मलंबियों के आठ दिवसी पर्युषण महापर्व शनिवार से प्रारंभ हो गए हैं वहींदूसरी ओर स्थानकवासियों के पर्यूषण पर्व 1सितंबर रविवार से शुरू होंगे। किला एवं गंज मंदिर आदि में नित्य ही प्रतिमाओं की सुंदर अंग रचना भी की जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा वीर प्रभु की आराधना ,तप, पूजा, प्रतिक्रमण ,कल्पसूत्र का वाचन आदि कार्यक्रम भी होंगे । आठ दिनों तक श्रद्धालु आत्म शुद्धि के मार्ग पर चलेंगे।जैन धर्म लंबियों का पर्यूषण महापर्व की श्रेणी में आता है। मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज -सज्जा भी की गई है।यह एक ऐसा महापर्व है जो जैन धर्म को मानते हैं वह अपने जीवन पर चिंतन करते हैं। और सभी से साल भर में हुई गलतियों के लिए हाथ जोड़कर क्षमा भी मांगते हैं।

स्थानक वालों के 1 सितंबर से आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व होंगे प्रारंभ, 2 सितंबर को पौथाजी का वरघोड़ा निकलेगा 4 सितंबर को महावीर प्रभु का जन्म वाचन समारोह मनाया जाएगा। बुधवार 4 सितंबर को श्री महावीर प्रभु का जन्म वाचन समारोह सभी धार्मिक स्थलों पर मनाया जाएगा। वहीं पौथाजी का वरघोड़ा सोमवार 2 सितंबर को किला मंदिर से प्रारंभ होगा तथा शनिवार 7 सितंबर को चैत्य परिपाटी का जुलूस एवं शाम को संवत्सरी प्रतिक्रमण सभी श्रावक -श्राविकाओं द्वारा किया जाएगा। श्री मालव गिरनार आष्टा तीर्थाधिपति श्री नेमिनाथ भगवान मंदिर किला, श्री महावीर स्वामी भगवान मंदिर गंज, श्री सीमंधर स्वामी भगवान दादाबाड़ी कन्नौद रोड एवं श्री महावीर भवन स्थानक गंज आष्टा में आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व उत्साह एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे। महावीर भवन स्थानक में चातुर्मास हेतु विराजित जिन शासन गौरव अध्यात्म योगी आचार्य प्रवर उमेश मुनि जी अणु ,धर्मदास गणनायक आगम विशारद ,बुद्ध पुत्र, क्रिया निष्ठ प्रवर्तक गुरुदेव जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती महासती किरण बाला जी, स्वाध्याय प्रेमी महासती शीतल जी,तत्वजिज्ञासु महासती रेणु प्रभा जी, सेवाभावी महासती अनंतगुणा जी एवं महासती कृतज्ञा श्रीजी महाराज साहब ठाणा 5 की पावन निश्रा में 1 सितंबर रविवार से प्रारंभ होंगे।

गंज और किला मंदिर पर नित्य सुबह 5.30 बजे राई प्रतिक्रमण,6.30 बजे देवसी प्रतिक्रमण, प्रभु भक्ति रात्रि 8 बजे से तथा प्रभु की प्रतिदिन भव्य अंगरचना तीनों मंदिरों में होगी। गंज मंदिर में आराधना कराने के लिए श्री अखिल भारतीय स्वाध्याय महासंघ मालवा के शुभम राठौड़ इंदौर, दीपेश जैन बड़ौद तथा किला मंदिर पर आराधना कराने श्री वर्धमान जैन तत्व ज्ञान केन्द्र चैन्नई के स्वाध्याय बंधु संजय गुरुजी एवं गौतम भाई पधारे हैं। पर्यूषण पर्व के पहले दिन उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि धन की कमाई के साथ धर्म की कमाई भी करना चाहिए। धर्म की कमाई का पर्यूषण पर्व विशिष्ट अवसर के रूप में मिला है ।

जीवन में धर्म का आचरण होना चाहिए। कोई भी किसी के पापों को नहीं लेता है,आपके द्वारा किए गए पापों का फल आपको ही भोगना है। मरते दम तक किसी की सहायता न लेना पड़े, बीमार न हो उसके लिए सभी को जीव दया का कर्तव्य निभाना चाहिए। धर्म करने से जागृति आती है। आप जिसको जो देंगें, वही आपको मिलेगा। किसी को आप दुख दोगे तो वापसी में आपको दुख ही मिलेगा। सुख दोगे तो सुख ही मिलेगा। भरत महाराजा जब भोजन करते थे तो ढोल -नगाड़ा बजाकर करते थे। ताकि सभी लोग जो भोजन करना चाहते हैं आ जाए। यह उनकी साधार्मिक भक्ति थी और अनुकंपा दान भी था।

“भारतीय जनता पार्टी मे सक्रियता ही आधार- विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर”

भाजपा के शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर शक्ति केंद्रों के बात शुरू हुए बूथ सम्मेलनों कार्यशालाओं के तहत आज कोठरी मंडल के शक्ति केंद्रों एवम् बूथ अध्यक्षों की महत्व पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि सदस्यता अभियान मे हिताग्रहियो ओर आम जन मानस से भाजपा को जोड़ना ही हमारा लक्ष्य हैं । प्रत्येक बूथ पर हमे 200 से अधिक सक्रिय सदस्य बनना और बनाना है । 2 सितंबर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान मे हम सभी को सक्रियता से भाग लेकर सफल बनाना है ।

विश्व में सबसे अनुशासित ढंग से भारतीय जनता पार्टी का संगठन चलता है । प्रत्येक माह में देश प्रदेश जिला मंडल और बूथ समितियों की बैठक होती है । हम सभी संगठन की रीढ़ की हड्डी है संगठन की पंच निष्ठा हमारे लिए सर्वोपरि है । इस अवसर पर सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल , जिला मंत्री देव जी पटेल, नगर परिषद कोठरी अध्यक्ष राधेश्याम दलपती, मंडल महामंत्री गोकुल मेवाड़ा, रमेश मालवीय, सदस्यता प्रभारी ललित धारवां, राजकुमार पटेल, दौलत सिंह, रितेश पटेल पार्षद, संजय पटेल,

जगदीश मेचन, दिनेश चौधरी,सुनील केलिया, रमेश सेठ जितेंद्र गोयल, दीप सिंह मेवाड़ा सजन सिंह, अंकित तोमर,प्रतीक चोधरी,सुंदरलाल पटेल , रामगोपाल शक्ति, ज्ञानचंद्र टेलर, रमेश पटेल, मनोहर सिंह वर्मा, धर्म सिंह शक्ति, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर,अर्जुन सिंह जाट राजाराम पटेल सहित सभी शक्ति केंद्र के संयोजक बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

“आष्टा के शक्ति केंद्र क्र 4 की बैठक में कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प,हर बूथ पर बनायेंगे 200 सदस्य
आष्टा नगर मंडल की शक्ति केंद्र क्रमांक 4 की बैठक संपन्न”

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान प्रभारी श्री धारासिंह पटेल के निर्देश अनुसार आज आष्टा नगर मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 के सभी बूथों की बैठक वार्ड क्रमांक 12 में मोहित सोनी के निवास पर संपन्न हुई ।

शक्ति केंद्र संयोजक जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक सुशील संचेती ने आगामी 2 सितंबर से प्रारंभ होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान को लेकर शक्ति केंद्र के समस्त बूथों के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी।

तथा बताया कि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीहोर जिले को 3 लाख भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है । इसके तहत प्रत्येक बूथ पर 200 से अधिक सदस्य हमे बनाना है । इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता 2 तारीख से अपने-अपने बूथों में सदस्य अभियान का शुभारंभ करेंगे । सदस्यता अभियान मिस कॉल 88 00 00 20 24 के माध्यम से बनाए जाएंगे ।

बूथों पर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को विश्व का सबसे बड़ा सदस्य वाला संगठन बनाने में हमे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। शक्ति केंद्र की सम्पन्न बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष भुरू भाई, वार्ड 12 के पूर्व पार्षद कालू भट्ट, बूथ नंबर 174 के अध्यक्ष तरुण नागोरी,कैलाश पांचम ,राजीव गुप्ता भैया माथुर,पूर्व पार्षद जगदीश खत्री ,चांद मियां,नन्ने खाँ, गब्बर भाई,गोपाल शर्मा,राकेश रावत,विकास नागौरी,मनोज मयूरी,जय ताम्रकार,शुभम जायसवाल,दुर्गेश सोनी आदि सदस्य उपस्तिथ रहे।

error: Content is protected !!